Breaking News
(Rumor):

अफवाह फ़ैलाने वाले बाबा पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज

वाराणसी । वाराणसी (Rumor) के डोमरी गांव में बिहार निवासी एक तथाकथित बाबा कैंसर से लेकर हर तरह की बीमारी को झाड़-फूंक के सहारे ठीक करने का दावा कर रहा था। उधर, इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि दोनों तथाकथित बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इसके चलते सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने तथाकथित बाबा और उसके सहयोगी को समझाया कि वह अफवाह (Rumor) न फैलाएं। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाबा मुकेश नोनिया बिहार के अलग-अलग इलाकों में भी लोगों की भीड़ जुटा कर बीमारियों के उपचार का फर्जी दावा करता है।

सूजाबाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सूफियान के अनुसार, वह डोमरी गांव की ओर गश्त करने गए थे। गांव में उन्होंने देखा कि लाल बाबा मंदिर में भारी भीड़ जुटी हुई है। मंदिर जाने पर पता लगा कि पुजारी बाबा राम भरोस ने वहां बिहार के कैमूर (भभुआ) के सिकंदरपुर निवासी बाबा मुकेश नोनिया को बुला रखा है।

दोनों तथाकथित बाबाओं ने बात नहीं मानी तो उनके खिलाफ रामनगर थाने में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की सख्ती की भनक लगने पर दोनों बाबा डोमरी गांव छोड़ कर भाग गए हैं। पुलिस की दो टीमें दोनों तथाकथित बाबाओं की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने लोगों को समझाया कि किसी भी बीमारी का उपचार कोई तांत्रिक नहीं कर सकता है तो कोई उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं था। हालांकि किसी तरह से उन्होंने मंदिर से भीड़ को हटाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाबा मुकेश नोनिया बिहार के अलग-अलग इलाकों में भी लोगों की भीड़ जुटा कर बीमारियों के उपचार का फर्जी दावा करता है।

दरोगा मोहम्मद सूफियान ने कहा कि बाबा मुकेश नोनिया और बाबा रामभरोस द्वारा इस तरह से भीड़ जुटाए जाने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए उन्होंने दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए रामनगर थाने में तहरीर दी।