किशनी ने हर बार रखा है सम्मान,इस बार भी दिलाएं बड़ी जीत-तेजप्रताप यादव
किशनी – शुक्रवार को नगर के टीएस गार्डन में समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक आयोजित हुई।बैठक में विधानसभा के कई सेक्टर व बूथ पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक की शुरुआत में दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष जगराम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहाकि नेताजी के निधन के बाद होने जा रहा उपचुनाव कार्यकर्ताओं की असली अग्निपरीक्षा है।कार्यकर्ता चुनाव में हर संघर्ष के लिये तैयार रहें।नेताजी के कारण मैनपुरी का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।हर बार जीत का दावा करने वाली भाजपा अभी तक प्रत्याशी की घोषणा तक नहीं कर पा रही है।भाजपा को बड़ी हार का डर सता रहा है।किशनी के कार्यकर्ताओं ने हर चुनाव में समाजवादी पार्टी का सम्मान बचाया है।किसी भी लहर में किशनी के कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।
किशनी के टीएस गार्डन में हुआ सपा की बैठक आयोजित
इस बार भी हर बूथ तक वोटर को पहुंचाने का काम करें।जल्द ही लोकसभा प्रत्याशी डिम्पल यादव सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करेंगीं।सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव ने पूर्व सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया
बैठक में विधाजेश कयक ब्रठेरिया,जिला प्रभारी श्यामलाल पाल,सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव,जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह,डॉ.गजराज यादव,रामनरायन बाथम,सोबरन सिंह,नरेंद्र सिंह,प्रवेश यादव,शैलेन्द्र यादव,धर्मेंद्र यादव बाबा,विपिनराज यादव,हरेंद्र यादव,मातादीन यादव,नरेंद्र सिंह संगम,रमेशचन्द्र यादव,विजय चांदा,चंद्रशेखर यादव,नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,डैनी यादव,लालू यादव,अभिलाख यादव,अशोक यादव,सुरेश यादव,शिवम यादव,चन्द्रकेश यादव,गगन यादव,यादव,सोनू यादव,गंभीर यादव,चंद्रपाल यादव,श्यामकरन शाक्य,हाकिम सिंह,शिवा राठौर,प्रमोद यादव,सन्तोष यादव,मनोज बाथम,छबीले यादव,रामबाबू सविता,विनोद यादव,मंगल रावत,समीर मोहम्मद,सुमन यादव,मनीष गौतम सहित कई बूथ व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।