main slideउत्तर प्रदेश
जेई कुर्रा ने शत प्रतिशत नेवर पेड वाले 6 गांव की विद्युत आपूर्ति कराई बंद।
कुर्रा- नेवर पेड वकायेदारो से राजस्व वसूली हेतु विभाग ने सख्त कार्यवाही करना शुरू कर दी है इसी कृम में आज एक्सईएन दीपक मिश्रा जी के निर्देशन में जेई कुर्रा विशम्भर सिंह ने शत प्रतिशत नेवर पेड श्रेणी के 6 गांव की सप्लाई बन्द करा दी उन्होने बताया कि ग्राम रोरी में 50 कृपालपुर मे 40 नगला बिका में 35 नगला चैनी में 25 हवलिया मे 55 एवं कोंडर में 30 कनेक्शन है सभी ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नही किया है
इन पर लगभग 35 से 40 लाख रुपये वकाया हैं जिस कारण गांव के वाहर से 11 हजार लाइन से जम्फर काट के सप्लाई बंद कर दी है जेई ने वताया कि बिल जमा होने के उपरांत ही सप्लाई चालू की जायेगी। उपकेन्द्र कुर्रा के अंतर्गत 11 हजार लाइन के तार उतारकर गांव की सप्लाई बन्द करता हुआ लाइनमैन।