एग्रीकल्चर टैक्स वसूल करेगा न्यूजीलैंड
वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड (tax) की आबादी करीब 50 लाख है और यहां करीब 1 करोड़ से ज्यादा गाय-भैंसें है। इसके अलावा करीब ढाई करोड़ भेड़ हैं। न्यूजीलैंड दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो डेरी प्रोडक्ट्स को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करते हैं। देश के कुल ग्रीन हाउस गैस एमिशन(tax) का आधा हिस्सा बनता है। प्रधानमंत्री जेसिंडा ने कहा- न्यूजीलैंड के किसान दुनिया में ग्रीन हाउस गैस एमिशन को कम करने में मदद कर सकेंगे।
दुनिया में अब तक किसी और देश ने ऐसा नहीं किया। एग्रीकल्चर एमिशन स्कीम को हम टैक्स नहीं कहना चाहते। इससे जो पैसा मिलेगा, उसका इस्तेमाल किसानों की भलाई से जुड़े रिसर्च पर ही होगा। सरकार के इस कदम का फेडरेडेट फार्मर्स ऑर्गनाइजेशन विरोध कर रहा है।
उसका कहना है कि इससे कमाई कम और खर्च ज्यादा हो जाएगा। न्यूजीलैंड सरकार ने एक्सपर्ट पैनल से ग्रीन हाउस गैसों पर रिसर्च कराया था। जिसमे कहा गया ,गाय या भैंस की डकार से मीथेन और यूरिन से नाइट्रोज ऑक्साइड निकलती है और इससे नुकसान होता है।