बड़ौत थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा की शानदार कार्यशैली

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
अपराधी एवं असामाजिक तत्वों की टूट रही कमर
उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में थाना बड़ौत पुलिस ने मुठभेड़ में किया एक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार
पकड़े गए टॉप 10 बदमाश मोबिन के खिलाफ है ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
बागपत। बड़ौत थानां प्रभारी अजय कुमार शर्मा अपने अभी तक के सेवाकाल में कई मुठभेड़ों में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली का नमूना दिखा चुके हैं तथा वही अपराधियों को लंगड़ा लूला कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचा चुके हैं
अजय कुमार शर्मा तेजतर्रार अनुभवी कार्यकुशल के रूप में जाने जाते हैं
बड़ौत थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए अजय कुमार शर्मा ने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है
तथा कई बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं तथा कई शातिर इनामी बदमाशों को काल का ग्रास बना चुके है
एवं कई बड़ी घटनाओं को त्वरित खुलासा कर चुके हैं
इनके कार्यभार संभालने के बाद से क्षेत्र में गोकशी,अवैध शराब तस्करी, जुआ,सट्टा जैसे अवैध कामो पर काफी हद तक अंकुश लगा है तथा वही इनकी शानदार कार्यशैली से अपराधी एवं असामाजिक तत्वों की कमर टूट रही है तथा दलालों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है
आज भी बड़ौत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने किया सराहनीय कार्य
पुलिस अधीक्षक बागपत के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में आज अपर पुलिस अधीक्षक बागपत व क्षेत्राधिकारी बडौत के कुशल नेतृत्व में कोतवाली बड़ौत पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोबीन पुत्र नाजिम निवासी ग्राम इदरिसपुर थाना बडौत को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई, अभियुक्त पर कई राज्यों के ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं !!! अभियुक्त राहुल गैंग का सक्रिय सदस्य है अभियुक्त 2015 में नोएडा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिसका साथी सचिन नंदा 50000 का इनामी था, पूर्व में नोएडा पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था,पकड़े गए अभियुक्त जनपद बागपत के टॉप टेन अपराधियों में से एक था वह थाना बडौत का हिस्ट्रीशीटर भी है।