main slideउत्तर प्रदेश

बिजली चोरी में 12 साल से कोर्ट में न आने पर बिना जमानती वारंट व जमंतगीरो को भी नोटिस किये!

मैनपुरी –   मैनपुरी स्पेशल जज ई सी एक्ट में 12 वर्षों से न्यायालय से अनुपस्थित चले आ रहे आरोपी पर सख्त कार्यवाही की घटना 03 अप्रैल 2007 की है धीरेंद्र प्रताप जेई , रावेंद्र जेई ने टीम के साथ सुनील कुमार निवासी डालूपुर के नलकूप पर विधूत चेकिंग की नलकूप का कनेक्शन मंजूर होने के बाद उस पर लगी 7 5 एच पी की मोटर से अवैध रूप से आटा चक्की चला रहा था कोई कनेक्शन के कागज न दिखाने पर थाना बरनाहल में विधुत चोरी का मुकदमा लिखाया

पुलिस विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जिस पर आरोपी सुनील ने जमानत कराई 2009 से वह कोर्ट में उपस्थित नही हो रहा कई बार वारन्ट भी भेजे जिस पर विधूत अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने न्यायालय को बताया कि सुनील 12 वर्ष से न्यायालय से अनुपस्थित हैं कई वारन्ट भी भेजे थाना पुलिस कार्यवाही नही कर रही है जिस पर स्पेशल जज न्यायाधीश पूनम राजपूत ने सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के जरिये बिना जमानती वारंट जारी करते हुऐ सुनील के जमानती अतर सिह , फ़ौरन सिंह निवासी कांचनपुर थाना करहल को सुनील को 11 अक्टूबर 2022 तक न्यायालय में उपस्थित करने के लिए नोटिस भी जारी किये हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button