main slideअपराध

दलित महिला के साथ गांव के अधेड़ ने की छेड़छाड़

विछवा : थाना क्षेत्र के गांव नगला पाल में एक दलित महिला के साथ गांव के ही एक अधेड़ ने खेत पर चारा लाते समय उसे पीछे से दबोच लिया साथ ही छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर उसके मुंह पर तीन-चार घुसा मार दिए विरोध किया तो उसे व उसके पति को मारा पीटा है मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संकट मोचन मंदिर जैली से मां दुर्गा की प्रतिमा चोरी !

विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल मामले में रिपोर्ट दर्ज – गांव पाल निवासिनी हेमलता पत्नी रामनरेश अनुसूचित जाति जाटव उम्र 36 वर्ष (नाम सही है )ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह 19 सितंबर को खेत पर चारा लेने गई थी जहां गांव निवासी मलि खान पुत्र प्यारेलाल शाक्य ने उसे पीछे से दबोच लिया साथ ही जब उसने विरोध किया तो उसके मुंह पर तीन-चार घुसा मार दिए साथ ही उसका पति मौके पर आ गया ललकारा तो मलिखान भाग गया उसके बाद असलहा लेकर फिर आ गया उसे व उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button