अपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

हाथ में खून से सना चाकू, जान से मारने की धमकी

इंदौर । 7 साल (threat to kill) की मासूम की हत्या की कहानी TI इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया की घटना आजाद नगर के वाटर पंप मैदान के पास की है। यहां रहने वाली 7 साल की मासूम को इलाके में ही रहने वाला युवक अचानक (threat to kill) उठाकर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया।

परिजनों ने रेप की आशंका जताई है। नगर निगम के अमले ने शाम 4 बजे आरोपी युवक के घर को तोड़ दिया। 25 साल का आरोपी युवक मानसिक दिव्यांग बताया जा रहा है। हालांकि उस पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं।

http://vicharsuchak.in/aerial-survey-of-cm-yogi-in-flood-affected-areas/

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाना शुरू किया। काफी देर बाद उसने दरवाजा खोला। उसके हाथ में खून से सना चाकू था। वह रहवासियों को चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भागने लगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button