उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

निर्माणाधीन इमारत पर बुलडोजर चलाकर गिराने की कार्रवाई

वाराणसी। रामनगर (bulldozer) क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की निर्माणाधीन (bulldozer) इमारत से एक ईंट गिरने से एक युवती की मौत हो गई थी। चोरी-छुपे निर्माण कार्य जारी रहा और एक दु:खद घटना में एक युवती की मौत हो गई थी। आज 25 मजदूर और जेसीबी लगाकर बिल्डिंग को पूरी तरह से जमींदोज करने का काम कराया जा रहा है। युवती की मौत के बाद पुलिस, प्रशासन और विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बैठक कर कार्रवाई की बात कही थी। विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि अवैध निर्माण के संबंध में अप्रैल महीने में ही नोटिस दिया गया था।

नोटिस देकर निर्माण कार्य तत्काल बंद कराने को कहा गया था। निर्माण कार्य कराने वाले को सुनवाई का पूरा अवसर भी दिया गया था। बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ था। ध्वस्तीकरण से पहले बिल्डिंग के इलाके को खाली कराने के साथ ही गोदौलिया चौराहा से काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। एहतियातन के तौर पर बिल्डिंग के आस-पास की दुकानों को भी बंद करा दिया गया था। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने दशाश्वमेध के बड़ादेव में 4 मंजिला अवैध निर्माणाधीन इमारत पर बुलडोजर चलाकर गिराने की कार्रवाई शुरू की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button