गाजियाबाद के डॉक्टर को अमेरिका (US) के नंबर से धमकी
गाजियाबाद । गाजियाबाद (threats from numbers) के एक डॉक्टर को अमेरिका (US) के नंबर (threats from numbers) से कॉल करके सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा, ‘जैसे कन्हैया कुमार और डॉ. उमेश को भेजा है, तुझे भी वहीं भेज दूंगा।’ पंकज त्यागी ने इस मामले में थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
उन्होंने सुरक्षा भी मांगी थी, जो अब तक नहीं मिली है।”शहर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स ‘अकेला’ का सीताराम हृदयनाथ चिकित्सालय है। डॉक्टर ने बताया कि 1 सितंबर को 11.28 बजे उनके पास वॉट्सऐप मिस्ड कॉल आई। डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला बीजेपी में पूर्व पदाधिकारी रहे हैं।
वे डासना मंदिर के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि की फाउंडेशन से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए अक्सर हिंदुओं के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट डालते रहते हैं। इसके बाद दो सितंबर को दोबारा कॉल आई।कॉल करने वाले ने कहा, ‘डॉक्टर अकेला बोल रहा है। बहुत हिंदू संगठन की बात करता है।
तेरा मोदी, योगी, यति नरसिंहानंद तुझे बचा नहीं पाएगा। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, अल्लाह हू अकबर।’ दो सितंबर को ही डॉक्टर अरविंद के पास दोबारा कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने कहा, ‘मेरे आदमी तेरे चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हैं।’
साहिबाबाद में बीजेपी नेता पंकज त्यागी को भी 30 अगस्त को धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में जैसा लिखा था- “तुम्हें संदेश मिला के नहीं या होर संदेश भेजे तुम्हें, तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा”।डॉक्टर अरविंद ने बताया कि फोटो आने के बाद वे दहशत में आ गए।
उन्होंने उस नंबर पर कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। डॉक्टर ने बताया कि वे और उनका परिवार दहशत में हैं। उन्होंने 12 सितंबर को थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है।