main slideअपराध

खिरिया में तीन दिन से फूंका ट्रांसफार्मर , विधुत व्यवस्था फेल !

बिछवां – विकास खण्ड सुल्तानगंज के गांव खिरिया में रखा विधुत ट्रांसफार्मर तीन दिन से फूंका पड़ा हुआ है जिसके चलते गांव में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है वही विधुत उपकरण भी शो पीस बने हुए है इन्वर्टर मोबाईल भी डिस्चार्ज पड़े हुए है ग्रामीणों ने विधुत विभाग के कर्मचारियों एवम अधिकारियों को सूचित किया परन्तु कोई सुनवाई नही की गई शाम होते ही अंधेरा होएं के कारण परेशानी हो रही है ग्रामीण भूपेन्द्र रामसेवकअमित कोलांश डिप्टी सिंह सतेन्द्र हाकिम पाल सुरेश ओमपाल शर्म धर्म प्रकाश आदि ने जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलाव विधुत व्यवस्था सुचारू करवाये जाने की मांग की है । ग्रामीणों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राघव दीक्षित द्वारा पहल की गई जिस पर कल तक विद्युत ट्रांसफार्मर वदल दिया जाने का आश्वासन दिया गया है एस डी औ कुरावली ने वताया कि कल तक विद्युत व्यवसता शुचारू कर दी जायेगी ।
ग्रामीणों ने की ट्रांसफार्मर बदलवाने की जिलाधिकारी से मांग

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button