मुंबई की एडिफिस कंपनी ध्वस्त करेगी टाटा स्टील प्लांट की चिमनी

गाजियाबाद । नोएडा (company collapsed) में 102 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवरों को ढहाकर मुंबई की एडिफिस कंपनी (company collapsed)ने इतिहास रच दिया। ट्विर टॉवर ध्वस्त होने के बाद साउथ अफ्रीका से टीम लेकर आए जो. ब्रिंकमैन लौट गए हैं। जबकि एडिफिस कंपनी के इंजीनियर अभी मलबा साफ करने में लगे हुए हैं।ये कंपनी अब इससे भी ज्यादा ऊंचाई वाली इमारत को ढहाने जा रही है।
मुंबई की एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने पुष्टि करते हुए कहा, ”नवंबर में टाटा स्टील प्लांट जमशेदपुर की 110 मीटर ऊंचाई वाली चिमनी गिराई जानी है। अभी तारीख तय नहीं हुई है। ये चिमनी प्लांट से सिर्फ 35 मीटर दूर स्थित है।
ये इमारत है झारखंड के जमशेदपुर में टाटा प्लांट की चिमनी। इस चिमनी की ऊंचाई करीब 110 मीटर है। नोएडा में 102 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवरों को गिराने के लिए एडिफिस कंपनी ने एम्प्लोजन तकनीक अपनाई थी।
इस तकनीक का इस्तेमाल रिहाइशी इलाकों में ऊंची इमारतों को गिराने के लिए किया जाता है। इम्प्लोजन ऐसा विस्फोट है, जिसके बाद सारी चीजें अंदर की तरफ सिमट जाएं।
इसलिए चिमनी को गिराने में खास तरह की तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे प्लांट को कोई नुकसान न पहुंचे। ट्विन टॉवर का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अब हमारा पूरा फोकस जमशेदपुर प्लांट के चिमनी प्रोजेक्ट पर रहेगा।”