उत्तर प्रदेश

एसपी मैनपुरी ने किया नवीगंज चौकी में नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन

मैनपुरी – सोमवार को छिबरामऊ बेवर रोड स्थित नवीगंज पुलिस चौकी पर मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने चौकी परिसर में बने नवनिर्मित मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंदिर में भगवान शिव, हनुमान जी, दुर्गे माता, राम परिवार की मूर्तियां स्थापित हैं। विधि-विधान से हवन यज्ञ कर मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। एसपी मैनपुरी ने भगवान की पूजा अर्चना की व पुष्प अर्पित किए। सीओ भोगांव चंद्रकेश व वेवर एसओ नरेंद्र शर्मा एवं चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा ऐसे कार्य प्रभु की कृपा से होते है। थाने में बने मंदिरों से पुलिसकर्मियों में भक्ति भाव की भावना जागृत होती है।

इस कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है, नवीगंज चौकी प्रभारी की तारीफ कर बधाई दी। इस मोके पर ऋषि प्रधान, नवीन कुमार, मक्खन लाला, मुकेश डीलर, अन्नू कुमार, राजीव चौहान, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, सतीश चंद्र, सुबोध, दलवीर, पवन, आनंद सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत नवीगंज चौकी प्रभारी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button