मेगा डिश कनेक्शन अभियान में 100 वकायेदारो की बत्ती गुल !

बेबर – नोडल अधिकारी के दौरे के बाद विभाग ने राजस्व वसूली हेतु वकायेदारो पर सख्ती से कार्यवाही शुरु करदी है। आज उपखण्ड अधिकारी महोदय बेबर सुरेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व मे पुलिस बल के साथ तीन टीमो ने अलग-2 मोहल्लो में कार्यवाही शूरू करदी, अचानक बड़ी संख्या में विभाग की टीमो को देखकर कस्वे में हड़कंप मच गया इस दौरान 100 वकायेदारो के कनेक्शन काट दिये गये एवं 50 हजार से ऊपर के 5 वकायेदारो के मीटर भी उखाड़ लिये गये व विद्युत चोरी करते पाये गये 5 लोगो के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई विभाग की कार्यवाही देखकर 30 लोगो ने मौके पर भी बिल जमा किया जिससे 3 लाख राजस्व प्राप्त हुआ इस दौरान जेई- रजनीकान्त,अजीत सिंह,राकेश चन्द्र,ताराचन्द्र एवं बेबर उपकेन्द्र स्टाफ के साथ 3 अन्य उपकेन्द्र का स्टाफ भी मौजूद रहा। एसडीओ सुरेन्द्र सिंह जी ने वताया कि कस्वे में प्रति सप्ताह मेगा डिश कनेक्शन अभियान चलाया जायेगा।