उत्तर प्रदेशकानपुर

सत्तादल पार्टी को घेरने की सपा की रणनीति तैयार

कानपुर। योगी सरकार (strategize) के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मामले को समाजवादी पार्टी (सपा) मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए सत्तादल भारतीय जनता पार्टी को घेरने की सपा ने रणनीति(strategize) लगभग तैयार कर ली है।

ऐसा माना जा रहा है, कि सितंबर माह में सत्र बुलाया जा सकता है। उससे पूर्व सपा विधायक दल की बैठक में मंत्री राकेश सचान और अन्यों के मुकदमों पर पार्टी विधायकों के रुख को फाइनल किया जाएगा।

भाजपाइयों के आपराधिक इतिहास को आम जनता के सामने लाने के सपा एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म) का सहारा ले रही है। देश भर की पार्टी के नेताओं का इस साइट पर साइट पर पूरा विवरण रहता है।

सपा इसी साइट से पूरा विवरण जुटाने में लग गई है। इसी के साथ पार्टी भाजपा के दागी मंत्रियों और विधायकों का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। इससे इतना तो साफ है कि विधानसभा का आगामी सत्र काफ़ी हंगामेदार होने वाला है।

यह लड़ाई न केवल सदन में लड़ी जायेगी, बल्कि सड़क पर भी भाजपा मंत्रियों और विधायकों से जुड़े मामले सड़कों तक ले जायेगी। फिलहाल अभी मॉनसून सत्र की तारीख फाइनल नहीं हुई है।

यह लड़ाई न केवल सदन में लड़ी जायेगी, बल्कि सड़क पर भी भाजपा मंत्रियों और विधायकों से जुड़े मामले सड़कों तक ले जायेगी। फिलहाल अभी मॉनसून सत्र की तारीख फाइनल नहीं हुई है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button