राज्य

क्लर्क और सफाई कर्मी को मारे डंडे

पानीपत । हरियाणा (kill sticks) के पानीपत शहर में इन दिनों बेसहारा पशुओं की लिफ्टिंग का मुद्दा बड़ा बना हुआ है। बाइक का नंबर HR06AK8168 था। मौके पर बात बढ़ती देख भीड़ इकट्‌ठा होने लगी। जिन्हें देखकर आरोपी असंध रोड, अनेजा पंप के सामने से अपनी बाइक (kill sticks) पर फरार हो गए। लोगों की मांग और परेशानियों को देखते हुए निगम कमिश्नर ने पशुओं की लिफ्टिंग करने के आदेश कर्मचारियों को दिए हैं।

इन्हीं आदेशों के तहत नगर निगम का क्लर्क और सफाई कर्मचारी पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे पशुओं की लिफ्टिंग का काम कर रहे थे। जातिसूचक शब्द भी कहे। लोगों की भीड़ इकट्‌ठी होते देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 186, 323, 332, 353 व 3 SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

नगर निगम कमिश्नर के आदेशानुसार बेसहारा गोवंश उठाने का काम रहा था। उसके साथ सफाई कर्मचारी हेमंत, जगदीश ड्राइवर भी साथ थे। सभी मिलकर गाड़ी में पशुओं को डालने का काम कर रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए। इसी दौरान एक बाइक सवार 2 युवक आए, जिन्होंने डंडों से क्लर्क और सफाई कर्मचारी पर हमला कर दिया। आते ही उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने जाति सूचक शब्द भी कहे। इसके बाद वहां पड़े हुए डंडे से उन्होंने विक्रम और हेमंत पर हमला किया। दोनों के पैरों पर डंडे मारे। आरोपियों के पास हथियार भी था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button