उत्तर प्रदेश

दिनेश शर्मा बने किशनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष

किशनी – रविवार सांय नगर के सेठ जेएस गार्डन में रामलीला को लेकर सभ्रांतजनों की बैठक हुई.बैठक की चेयरमैन अनिल मिश्रा गुड्डू की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नगर के सेकड़ो लोंगो ने भाग लेकर इस बर्ष की रामलीला के लिए सर्वसम्मति से नगर के हवेली निवासी यबम नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यपारी दिनेश शर्मा को अध्यक्ष के लिये चुना.नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. बैठक में अध्यक्ष बने दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बर्ष भी ऐतिहासिक शिव बारात के साथ रामलीला का आयोजन होगा।

नगर के जेएस गार्डन में बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला

इस मौके पर रमाशंकर तिवारी,विनोद गुप्ता,प्रवेश यादव,सुखवीर यादव, सूर्यप्रताप चौहान पिंकू,नीलेश चौहान,अमित तिवारी,अरविंद गुप्ता,आदेश गुप्ता,अनूप चौहान,पंकज चौहान,शिवशंकर गुप्ता,राजीव गुप्ता,रवि चौहान,प्रशान्त तिवारी,उमाकांत यादव,धर्मेन्द्र चौहान आकाश चौहान,डैनी यादव,मुकुल यादव,रवि गुप्ता,सोनू चक,अमर सिंह शाक्य,राघव चौहान,राहुल चौहान,राजा दुबे,बॉबी भदौरिया,शिवानू चौहान,सौरभ गुप्ता,मंगल रावत,रमाकांत गुप्ता,मोहम्मद सत्तार,आरिफ खान,धीरेंद्र कठेरिया,अजीत राठौर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button