फिर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार, डीप नेक ड्रेस में रैंप वॉक कर लूट ली महफिल !

अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक बार फिर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. बॉबी देओल फेम ह्यआश्रम 3ह्ण में अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस का दिल लूटने वाली ईशा ने अब रैंप वॉक कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. चाहे ईशा गुप्ता के डेट नाइट्स हो या इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें, एक्ट्रेस ने हर बार फैंस और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ईशा ने हाल ही में अपने नए रैंप वॉक की एक झलक शेयर की, जहां वह ब्रांड की शोस्टॉपर बन गई हैं.
ईशा गुप्ता ने ब्लैक बॉडी-हगिंग ड्रेस में हॉटनेस दिखाई और ओवरऑल लुक में स्टनिंग लग रही थीं. सामने आए रैंप वॉक के वीडियो में ईशा गुप्ता बेहद बोल्डन जर आ रही हैं. ईशा ने खुद भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिसे देख फैंस भी अपना काबू खो बैठे. उन्होंने अपनी ड्रेस के नीचे स्पार्कली टाइट्स भी पहने थे. डीप नेक ड्रेस के साथ हाई हील्स पहना हुआ था. ईशा गुप्ता ने न्यूड मेकअप और गले में सिंपल सिल्वर चेन के साथ लुक को पूरा किया. खुले काले बाल एक्ट्रेस की हॉटनेस को और बढ़ा रहे थे.
