मनोरंजन

मुंहबोले भाई से चल रहा है Nisha Rawal ’ का चक्कर?

टेलीविजन के मशहूर एक्टर करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल  के बीच जारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली निशा रावल पर अब उनके पति ने गंभीर आरोप लगाया है. एक्टर करण मेहरा ने दावा किया है कि निशा का उनके मुंहबोले भाई के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. करण के मुताबिक वो दुनिया को दिखाने के लिए उस शख्स का राखी भी बांधती हैं. बता दें कि पिछले साल निशा रावल ने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से एक्टर को जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि निशा और करण एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

एक्टर करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल

 कविश के सामने स्मोकिंग और शराब पीता है.

समय-समय पर करण और निशा एक-दूसरे पर धोखा देने समेत कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. निशा ने भी करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद करण ने भी उन पर पलटवार किया है. करण मेहरा ने आरोप लगाया है कि उनकी अलग रह रहीं पत्नी निशा रावल का उनके ह्यराखी भाई (मुंहबोला भाई) रोहित सेठिया के साथ अवैध संबंध हैं. करण ने ये भी दावा किया कि रोहित उनके चार साल के भेटे कविश के सामने स्मोकिंग और शराब पीता है.

पिछले साल जून में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. निशा ने करण और उसके परिवार पर दहेज से संबंधित प्रताड़ना, अप्राकृतिक यौन संबंध, घरेलू हिंसा और उनके खिलाफ दर्ज विभिन्न प्राथमिकी में आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है. करण ने गुरुवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से कहा, ह्यनिशा रोहित सेठिया नाम के एक शख्स को डेट कर रही हैं. वह लंबे समय से हमारे साथ है. निशा उसे अपना मुंहबोला भाई बताती हैं और उसे राखी बांधती हैं.

उसी ने हमारी शादी में निशा का कन्यादान भी किया. मैं कभी नहीं सोच सकता था कि उनके बीच ऐसा कुछ होगा. वह निशा के साथ मेरे घर पर रह रहा है और मेरा छोटा बेटा, चार साल का कविश, एक ही घर में रहता है.

हमारे सांसदों को घसीटा गया – Rahul Gandhi

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button