snatch the bow and arrow : उद्धव ठाकरे बोले: मुझे न्याय मंदिर पर है विश्वास, सत्यमेव जयते, जाने पूरी खबर..
मुंबई। snatch the bow and arrow : उद्धव ठाकरे बोले: मुझे न्याय मंदिर पर है विश्वास, सत्यमेव जयते, जाने पूरी खबर…. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का लगातार नेता साथ छोड़ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि शिवसेना कोई चीज नहीं है कि कोई उसे चुकाकर ले जा सकता है। शिवसेना से कोई धनुष-बाण नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि पहला हमारा एक ही विधायक था लेकिन जब वो पार्टी छोड़कर गए तो क्या पार्टी समाप्त हो गई ? कितने भी हो 50 हो 100 हो, विधायक जा सकते हैं, पार्टी नहीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि विधिमंडल पक्ष अलग होता है और पार्टी अलग चीज है।
snatch the bow and arrow : ‘किसी के साथ छोड़ने से खत्म नहीं होती पार्टी’: ठाकरे
कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, इन्हें कोई ऐसे ही नहीं ले जा सकता है। धनुष-बाण को लेकर किसी भी प्रकार का मन में भ्रम न रखें। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने अपने खेमे में मौजूद 15-16 विधायकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन विधायकों को विरोधियों ने अपने पाले में करने का प्रयास किया था लेकिन यह विधायक नहीं गए। इनकी जितनी तारीफ करो, उतनी कम है।
Dispute in Ladakh Sector : चीनी लड़ाकू विमानों ने किया एलएसी का….जाने पूरी खबर
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिस पार्टी में रहते हैं, वहां जीत निश्चित है। असत्य मेव जयते जैसा कुछ नहीं है, जहां सत्य होती है वहां जीत निश्चित है। मुझे न्याय मंदिर पर विश्वास है। शिवसेना मजबूत है, उसे कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोकशाही का भविष्य कितना मजबूत रहेगा ? डा. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया है, वो मजबूत है।
Driving License बनवाने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगे का रास्ता दिखाने वाला सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा। जहां पर न्याय रहेगा, उसी तरफ फैसला आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरे देश का ध्यान है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है, यहां पर लोकशाही है। उन्होंने कहा कि मुझे फैसले की कोई चिंता नहीं है, जो भी फैसला आएगा वो स्वीकार है।