main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Ministry of Industry : पीएम मोदी ने नए वाणिज्य भवन का किया शुभारंभ, जाने क्या बोलें..

नई दिल्ली। Ministry of Industry : पीएम मोदी ने नए वाणिज्य भवन का किया शुभारंभ, जाने क्या बोलें…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ और पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का लक्ष्य सरकारी कामों में तेजी लाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं, समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है। अब तो पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफार्म भी है।

Ministry of Industry : बोलेः सरकारी काम को सही समय पर करना हमारा लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि वाणिज्य भवन इस कालखंड में कामर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों की भी निशानी है। मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने इनोवेशन और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार की जरूरत पर बल दिया था। आज हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहे हैं। ये दोनों व्यापार एवं वाणिज्य से जुड़ी हमारी शासन-विधि में साकारत्मक बदलाव और आत्मनिर्भर भारत की हमारी आकांक्षा को बतलाती है।

Ministry of Industry : 400 बिलियन डालर यानि 30 लाख करोड़ रुपए

वाणिज्य भवन के शिलान्यास के दिन हमने ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार की जरूरतों पर चर्चा की थी। आज जब इस भवन का लोकार्पण हो रहा है तब तक 32 हजार से अधिक अनावश्यक कंप्लायंसिस को हटाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डालर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट का पड़ाव पार करना है। हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डालर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकार्ड बनाया है।

Main accused Javed : जावेद पंप के परिजनों ने उठाए सवाल, जाने क्या कहा…

पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार का हर मंत्रालय, हर विभाग, अप्रोच के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहा है। मंत्रालय हो या फिर विदेश मंत्रालय, कृषि हो या कामर्स, सभी एक साझा लक्ष्य के लिए, साझा प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार श्वोकल फार लोकल अभियानश्, श्वन डिस्टिक, वन प्रोडक्टश् योजना के जरिए जो स्थानीय उत्पादों पर बल दे रही है उसने भी एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद की है। अब दुनिया के नए-नए देशों में हमारे अनेक प्राडक्ट्स पहली बार निर्यात किए जा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button