main slideअपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Gang Rape : थाने में रेप पीडि़ता का रेप, जाने पूरी खबर

ललितपुर। Gang Rape : थाने में रेप पीडि़ता का रेप, जाने पूरी खबर! सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली के थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने में लेकर पहुंची थी। चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

Gang Rape : एसओ के बाद पूरे थाने पर गिरी गाज

एसओ समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने दुष्कर्म मामले में एसओ की संलिप्तता के बाद पूरे पाली थाने को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार सुबह एडीजी ने यह आदेश जारी किया। उन्होंने डीआईजी जोगेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। थाने के जो स्टाफ लाइन हाजिर किए गए हैं उनमें 6 एसआई, 6 हेड कांस्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, 1 चालक और 1 फालोवर शामिल हैं।

Gang Rape : फरार एसओ की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित, प्रयागराज में भी दबिश

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार पाली थाने के पूर्व एसओ तिलकधारी सरोज की तलाश में डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने तीन पुलिस टीमें गठित की हैं। आरोपी दरोगा की तलाश में सर्विलांस टीम भी लगी है। उसकी तलाश में प्रयागराज के गंगापार इलाके में देर रात दबिश दी गई। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। डीआईजी का कहना है आरोपी दरोगा की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी जोगेंद्र कुमार ललितपुर में कैंप कर रहे हैं।

Gale Storm : बोले: प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर और कानून व्यवस्था लचर, जाने पूरी खबर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की सूचना पर पुलिस सुरक्षा भी वहां बढ़ा दी गई है। अखिलेश यादव को पीडि़ता से मिलने देने की इजाजत को लेकर संशय बना हुआ है। किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में डीआईजी ने एसपी झांसी विवेक त्रिपाठी को जांच में लगाया है। वह बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे और किशोरी और आरोपी महिला से पूछताछ की।

Unilateral Divorce : तलाक-ए-हसन और एकतरफा तलाक पर प्रतिबंध? जाने पूरी खबर

थाना पाली अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की षड्यंत्रकारी आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उसकी डाक्टरी जांच करा रही है। आरोपी महिला से भी एसपी झांसी ने पूछताछ की है। इससे पहले किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने इस घटना में अब महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। वहीं निलंबित आरोपी थानाध्यक्ष समेत तीन लोग फरार चल रहे हैं।

ललितपुर के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव

ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता से थाने में दुष्कर्म के मामले में सियासत गरमाने लगी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडि़त परिवार से मिलने आ रहे हैं। वह लखनऊ से चल दिए हैं, दोपहर तक पाली पहुंच जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर लिखा, न्याय को ही लोगों के दरवाजे तक नहीं पहुंचना होता है३ कभी-कभी न्याय की पुकार के लिए भी लोगों के दरवाजे तक जाना होता है।

work plan : मुख्यमंत्री योगी ने निर्बाध बिजली आपृर्ति के दिए निर्देश, जाने पूरा मामला

ललितपुर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने राजभान पुत्र दयाली अहिरवार और महेंद्र चौरसिया पुत्र जगन्नाथ चौरसिया को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने रात में पूछताछ की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इधर आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारियों के बाद डीआईजी बुधवार को फिर थाना पाली पहुंच रहे हैं। पुलिस आरोपी निलंबित एसओ तिलकधारी सरोज की तलाश में जुटी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button