main slideअपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Sant Kabir Nagar : गेहूं के खेत में टुकड़ों में बंटा मिला क्षत-विक्षत कंकाल, जाने पूरी खबर

संतकबीरनगर। Sant Kabir Nagar : गेहूं के खेत में टुकड़ों में बंटा मिला क्षत-विक्षत कंकाल, जाने पूरी खबर  संतकबीरनगर जिले में एक सप्ताह पूर्व मेंहदावल क्षेत्र के करमैनी गांव से अपहृत बालक का टुकड़ों में बंटा क्षत-विक्षत कंकाल बृहस्पतिवार को घर से 800 मीटर दूर गेहूं के खेत में मिला। पीडि़त परिजनों ने फिरौती के लिए बालक का अपहरण कर हत्या किए जाने की बात बताई। संदेह के आधार पर पुलिस गांव के एक युवक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हैवानियत: फिरौती के लिए अपहरण कर बालक की हत्या

करमैनी गांव निवासी आठ वर्षीय कृष्णा उर्फ किशन पुत्र चंद्रभान छह अप्रैल की शाम सात बजे घर के बाहर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसी रात पीडि़त बाबा ध्रुपचंद्र ने मेंहदावल थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। पीडि़त पिता चंद्रभान ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने काल की।

Odisha : ‘डंडा यात्रा’ के दौरान भिड़े दो पक्षों के लोग, जाने पूरी खबर….

काल करने वाले व्यक्ति ने गांव के एक युवक का नाम लिया और उसी के जरिए बालक को उठवाने की बात की। बालक को उठाने के एवज में 15 लाख रुपये मिलने पर दस लाख उस व्यक्ति को देने और पांच लाख खुद रखने की बात की थी। फोन करने वाले ने बताया कि वह बालक को लेकर घूम नहीं सकता। बालक को एक लड़की लेकर घूम रही है। वह फोन पर अपने बच्चे को देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा और उसकी मांग पूरी करने की बात कही।

Judiciary : लंबित केस सबसे बड़ी समस्याः सीजेआई रमण ने फिर उठाया बोझ का मुद्दा?….

इसके बाद उसने दोबारा फोन कर बताया कि गेहूं के खेत में उसके बेटे के शव को दफनाया गया है। उसने यह भी बताया कि उसकी फ्लाइट है। गांव के युवक ने उसके साथ गद्दारी की है और वह उसे नहीं छोड़ेगा। बृहस्पतिवार को गांव के एक व्यक्ति ने गेहूं के खेत में उसके बेटे का क्षत-विक्षत कंकाल देखा और शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पड़ी शर्ट के आधार पर उसने कंकाल की शिनाख्त अपने लापता बेटे कृष्णा उर्फ किशन के रूप में की।

Sant Kabir Nagar : बालक के शरीर के अंग अलग-अलग हिस्सों में बंटे हुए थे

बालक के शरीर के अंग अलग-अलग हिस्सों में बंटे हुए थे। पीडि़त पिता ने फिरौती के लिए बेटे का अपहरण करके हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर एसपी डाक्टर कौस्तुभ, सीओ अंबरीष भदौरिया के साथ ही फील्ड यूनिट और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गहनता से घटना की जांच की। पुलिस संदेह के आधार पर गांव के एक युवक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने कहा कि करमैनी निवासी आठ वर्षीय कृष्णा उर्फ किशन पुत्र चंद्रभान छह अप्रैल को लापता हो गया था।

Ayodhya : वेंकैया नायडू ने रामजन्मभूमि के मुख्य गर्भगृह में पत्नी संग किए दर्शन-पूजन, जाने पूरी खबर…

इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। बृहस्पतिवार को गांव से करीब 800 मीटर दूर गेहूं के खेत मेें लापता बालक का क्षत-विक्षत कंकाल मिला। पीडि़त परिवार के संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीडि़त पिता को फोन करने वाले की बातचीत का आडियो मिला है। आडियो की भी जांच कराई जा रही है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button