लाइफस्टाइल

भांग का नशा होने पर लाख उपाय करने के बाद भी नहीं उतरता(down)

नई दिल्ली: होली पर भांग का नशा होने पर लाख उपाय करने के बाद भी नहीं उतरता (down)  है तो हम आपके लिए ऐसा नया आइडिया लेकर आएं, जिससे कितना भी बुरा नशा क्यों न हो वह तुरंत उतर जाएगा. दरअसल, कई लोग होली पर जोश-जोश में इतनी ज्यादा भांग पी लेते हैं, जिसके बाद उन्हें खुद समझ नहीं आता है कि वह क्या कर रहे हैं. इतना ही नही कई लोगों को भांग का नशा ज्यादा होने पर अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि अखबार के पेपर से कैसे भांग का नशा उतारा जा सकता है.

अखबार के पानी से तुरंत दूर होगा भांग का नशा
भांग उतारने के लिए आपने कई तरीके अपनाएं होंगे, लेकिन किसी-किसी पर ये तरीके भी काम नहीं आए होंगे तो आपके के लिए अच्छा आइडिया है ‘अखबार का पानी’. सबसे पहले आप एक गिलास पानी लें. इसके बाद उसमें अखाबर को डूबो दें. इसके बाद अखबार के पानी को निचोड़ कर गिलास में डाल दें. इस प्रोसेस के बाद इस पानी को आप पी लीजिए. इससे आपका कितना भी भयंकर नशा क्यों न हो जरूर उतरने में मदद मिल सकती है.

जरूरी नहीं सबकी बॉडी पर हो एक जैसा असर
हालांकि, यह सभी की बॉडी पर एक जैसा असर दिखाए ये जरूरी नहीं है. ऐसे में इसको पीते वक्त सावधानी बरतें और बिना डॉक्टर की सलाह के न लें. क्योंकि जरूरी नहीं कि इससे सभी लोगों का नशा उतर जाए. यानी किसी-किसी पर ये ट्रिक बेहद ही सटीक काम कर सकता है तो किसी पर नहीं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button