मनोरंजन

रूपा दत्ता पर पॉकेटमारी का आरोप(accused ) 

मुंबई:रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रूपा दत्ता न सिर्फ बंगाली सिनेमा का अच्छा नाम हैं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। ऐसे में इस खबर ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला से जुड़ा हुआ है। जहां पुलिस को एक महिला पर शक (accused )  हुआ और उसके बाद पूरी घटना सामने आई।

एक्ट्रेस के पास से मिले 75 हजार रुपये
विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन सूत्रों के मुताबिक, शनिवार (12 मार्च) को पुलिस ने एक महिला (एक्ट्रेस) को एक बैग कूड़ेदान में फेकती दिखी, जिस पर पुलिस को शक हुआ। जांच करने पर पुलिस को महिला के पास से मोटी रकम मिली, जिसके बाद पूछताछ शुरू हुई। बैग में पुलिस को कई मनी बैग मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के पास से पुलिस को 75 हजार रुपये बरामद हुए।

रूपा ने कुबूली पॉकेटमारी की बात
पुलिस की पूछताछ में रूपा दत्ता ये तो नहीं बता सकीं कि उनके पास इतन पैसे कहां से आए लेकिन उन्होंने पॉकेटमारी की बात जरूर कबूली है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो अलग अलग भीड़ भाड़ वाले इलाकों और इवेंट्स में जाकर पर्स चोरी किया करती थीं और इस ही उद्देश्य से वो कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला पहुंची थीं।
जानकारी के मुताबिक रूपा दत्ता के पास से एक डायरी भी मिली है, जिस में उन्होंने सारा हिसाब लिखा था। वहीं पुलिस मामले की जांच में आगे जुट गई है। याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रूपा दत्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा किसी वजह से चर्चा में हैं। इससे पहले रूपा ने अनुराग कश्यप पर कुछ संगीन आरोप भी लगाए थे। रूपा ने अनुराग पर फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button