main slideउत्तर प्रदेशकानपुरप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

Chakeri Airport पर रनवे पर फिसला विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त !!

कानपुर  Chakeri Airport पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक विमान लैंडिंग करते समय तटरक्षक दल का एक विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें आग लग गई। हालांकि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। मंगलवार को हुए हादसे का वीडियो वायरल हो गया है।चकेरी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा के मुताबिक, चेन्नई से कानपुर आ रहे डोजियर विमान की लैंडिंग के समय उसका बायां इंजन फेल हो गया। इसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चलता चला गया और लोहे की वस्तु से टकराकर रुक गया।

विमान में आग भी लग गई। इसके बाद विमान में सवार पायलट और वायुसेना के जवानों ने निकलकर अपनी जान बचाई।हादसे का वीडियो भी आ गया है, जिसमें विमान रनवे पर कुछ दूर तक चलकर अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ कुछ दूर चलकर एक लोहे के स्टेंट से टकराकर रुक गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

चार राज्यों में प्रचंड जीत के साथ बनाएंगे सरकार – जे. पी. नड्डा

विमान
विमान

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था। अचानक इंजन में आई खराबी के बाद रनवे पर प्लेन फिसला गया। रनवे से उतरकर बगल में एक स्ट्रक्चर से वह टकरा गया। हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं।जहाज रनवे पर उतरने के बाद अचानक असंतुलित हुआ और दाहिनी तरफ रनवे छोड़कर एयरपोर्ट के बने एक स्ट्रक्चर से टकरा गया। किसी तरह पायलट और उसमें सवार एयरफोर्स के जवानों ने अपनी जान बचाई। पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना को बचाया जा सका।

डोर्नियर 228 विमान में हुआ हादसा  – चेन्नई से कानपुर आ रहे कोस्ट गार्ड विमान डोर्नियर-228 में अचानक इंजन फेल होने से हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे के समय मिले वीडियो से साफ है कि एक इंजन में खराबी आने के बाद अचानक विमान की लैंडिंग कराई गई। रनवे पर उतरते समय तेज रफ्तार के बीच ही प्लेन के दाहिने इंजन में अचानक खराबी आने के बाद रनवे से दाहिनी तरफ मुड़ गया। सामने एयरपोर्ट पर बने एक ढांचे से टकराने के बाद प्लेन रुक गया।

लैंडिंग के बाद इंजन हुआ फेल –  चकेरी एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कोस्ट गार्ड प्लेन दो इंजन वाला था। अचानक रनवे पर उतरने के बाद दाहिने इंजन में खराबी आई। इंजन में आई खराबी से प्लेन तेज रफ्तार में रनवे से उतर गया। इसी बीच प्लेन सामने बने एक ढांचे में टकराने के बाद रुक गया। इस दौरान पायलट और वायु सेना के जवानों ने खुद को बचाया। घटना 1 मार्च की बताई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button