मनोरंजन

यूक्रेन की एक एक्ट्रेस नतालिया कोजीनोवा 

यूक्रेन की एक एक्ट्रेस : इन दिनों दुनिया भर की निगाहें यूक्रेन और रूस के युद्ध टिकी हैं. हर दिन आने वाले वीडियो लोगों का दिल दहला रहे हैं. यूक्रेन के लोगों के लिए दुनिया भर के लोग दुआएं मांग रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड और इंडियन टीवी में भी यूक्रेन की एक एक्ट्रेस काम करती हैं. वह अपनी बोल्डनेस से लोगों का दिल जीतने में माहिर हैं. हम बात कर रहे हैं ‘गंदी बात 4’ फेम नतालिया कोजीनोवा की. नतालिया आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

जी हां! यूक्रेन की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया कोजीनोवा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आईं थीं.
यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर नतालिया कोजीनोवा भी चर्चा में आ चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर नतालिया कोजीनोवा अपनी ओर से यूक्रेन के लिए आवाज उठा रही हैं. उन्होंने ‘से नो वॉर’ #SayNoToWar हैशटैग के साथ पोस्ट शेयर की है.
आपको बता दें कि नतालिया पीएम मोदी की फैन हैं. साल 2015 में उन्होंने मोदी-ओबामा का टैटू पीठ पर गुदवाकर भारत- अमेरिका के बीच अच्छे रिश्तों को पोस्ट शेयर की थी.

‘गंदी बात’ के अवाला नतालिया बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ भी काम कर चुकी हैं. वह फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में नजर आ चुकी हैं.
आपको बता दें कि नतालिया अर्जुन रामपाल के साथ अपकमिंग फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में नजर आएंगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button