उत्तर प्रदेशलखनऊ

हल्के में ना लें लगातार बढ़ रहा है संक्रमण के मामले बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकले हाजी लाड़ले

पीलीभीत। पूरनपुर पीलीभीत वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के नगर में लगातार बढ़ रहा मामले के देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकलने तथा आवश्यक होने पर घर से निकल निकलते समय बचाव के साथ सभी नियमों का पालन करने की क्षेत्र वासियों से अपील की है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुजफ्फर खान उर्फ हाजी लाडले ने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रहा है नगर क्षेत्र में गली मोहल्ले में करुणा से मरीज पाए जा रहे हैं स्थिति दिन-प्रतिदिन भयानक होते जा रहे हैं जिले में पूरनपुर के मरीजों की संख्या का ग्राफ बड़ा है तेजी से बढ़ रहा है हम और आप साथ समय रहते नहीं जागे तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और फिर इसको रोक पाना असंभव हो जायेगा श्री हाजी लाडले ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है बिना किसी कार्य के घर से बाहर ना निकले और घर से निकलने समास का इस्तेमाल समाचार सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे हाथों को साबुन से धोएं ही नहीं मामले सामने आने वाले 2 गज की दूरी बनाकर रखें श्री हाजी लाडले ने कहा कि जैसे हम जानते हैं कि जान है तो जहान है लेकिन गत दिनों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या के स्वरूप कहीं ऐसा ना हो कि जहान के चक्कर में जान भी चली जाए श्री लाडले ने सभी व्यापारी क्षेत्र वासियों से अपील की खरीदारी करते समय का पालन करते हुए ग्राहकों के हाथों से दूरी बनाकर उसे सामान्य तथा धारण किए सामान दे और ना ही दुकान के अंदर आने दे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button