प्रमुख ख़बरेंराज्य

सड़क दुर्घटना में एक स्‍कूटी पर सवार महिला व किशोर की मौत;

बेरमो : फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर सोमवार सड़क दुर्घटना में एक स्‍कूटी पर सवार महिला व किशोर की मौत हो गई। जबकि स्‍कूटी चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस बजे एक बाइक पर तीन लोग नावाडीह की तरफ जा रहे थे। अमलो चेकपोस्ट के पास सीमेंट लदे ट्रक संख्‍या यूपी 65 एटी 5323 ने सामने से रौंदते हुए भागने का प्रयास करने लगा। स्थानीय लोगों ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया। टक्‍कर के बाद ट्रक 180 ड‍िग्री घूम गया।

निर्वाचन आयोग का कई पाबंदियों के साथ वी​डयो वैन प्रचार का ऐलान

फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर सोमवार सड़क दुर्घटना में एक स्‍कूटी पर सवार महिला व किशोर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस बजे एक स्‍कूटी पर तीन लोग नावाडीह की तरफ जा रहे थे।

मतलब डुमरी नावाडीह मार्ग से आ रहा ट्रक जो फुसरो ओवरब्र‍िज की ओर जा रहा था, दुर्घटना के बाद ट्रक फुसरो ओवरब्रिज से आता हुआ नावाडीह डुमरी की ओर जाता हुआ प्रतीत हो रहा था। इसी से अंदाजा लगया जा सकता है क‍ि टक्‍कर क‍ितनी जोरदार हुई होगी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया वहीं उपचालक को लोगों ने पकड़ लिया। दुर्घटना में स्‍कूटी पर सवार महिला व किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्‍कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुंरत घटना की जानकारी बेरमो थाना की पुलिस को देते हुए घायल स्‍कूटी सवार को एंबुलेंस से फुसरो अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया। यहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया। बेरमो थाना की पुलिस मौके पर पहुंच स्वजनों को घटना की जानकारी देते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button