मनोरंजन

डीप नेक बोल्ड ड्रेस पहन कर सारा अली खान ने करवाया……

नई दिल्ली। डीप नेक बोल्ड ड्रेस पहन कर सारा अली खान ने करवाया…… सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक हाट वीडियो शेयर किया हैस इसमें उन्हें बोल्ड अंदाज में अलग-अलग ड्रेस पहन पोज करते हुए देखा जा सकता हैस पहले लुक में सारा अली खान वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं इसके बाद वह चनिया चोली में नजर आ रही हैंस इसके बाद की वीडियो में वह अलग स्टाइल में चनिया चोली पहने नजर आ रही है।

सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया हैस उन्होंने इसे कंपाइल कर बनाया हैस सारा अली खान के रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैस इसे अब तक 540000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैस वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है।

सारा अली खान ने ‘हाट’ फोटोशूट से लाखों दिलों की धड़कन

तैयार होते वक्त मुझे बहुत अच्छा लगता है, इसमें जूती और हील भी शामिल हैस इसके साथ उन्होंने सारा का सारा रील हैशटैग भी लगाया है। सारा अली खान का बोल्ड वीडियो वायरल हो गया हैस इसपर अब तक ढाई हजार से अधिक कमेंट भी किए जा चुके है।

डीप नेक बोल्ड ड्रेस कई लोग इस पर दिल और आग की इमोजी कमेंट कर रहे हैंस वहीं कई लोगों ने क्वीन, माय लव, लाखों दिलों की धड़कन, वाह, कितनी क्यूट हो आप, अमेजिंग और सो ब्यूटीफुल जैसे कमेंट कर रहे हैंस सारा अली खान फिल्म अभिनेत्री है।

जाने प्रामोशन के लिए क्या किया अनन्या पांडे ने…..

उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैस वह हाल ही में फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी। सारा अली खान का अफेयर कार्तिक आर्यन के साथ थास दोनों को कई अवसर पर साथ देखा गया था।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने फिल्म लव आज कल में भी काम किया थास इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थास सारा अली खान का बाद में कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप हो गया था लेकिन आज भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैंस सारा अली खान कई फिल्मों में काम कर रही हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button