राष्ट्रीय

चीन ने अरुणाचल में इस वारदात को दिया अंजाम!

ईटानगर: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैन्य तनाव कम करने के बातचीत का नाटक कर रहा चीन चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है. आरोप है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश में घुसकर एक भारतीय किशोर का अपहरण कर लिया.

अरुणाचल प्रदेश के बीजेपीएमपीतापिर गाव ने दावा किया है कि चीनी सेना ने राज्य के एक 17 वर्षीय किशोरमिराम टैरोनोका अपहरण कर लिया है. सांसद के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है. चीनी सेना ने लुंगटा जोरो एरिया से 17 साल के किशोर का अपहरण कर लिया है.

सांसद ने कहा कि जिस किशोर का अपहरण किया गया, वह अरुणाचल प्रदेश के ज़िदो गांवगांव का रहने वाला है. यह गांव राज्य के अपर सियांग जिले में आता है. मिराम टैरोनो अपने दोस्त के साथ भारत की सीमा में ही था. तभी चीनी सेना ने दोनों का अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान मिराम टैरोनोका दोस्त तो किसी तरह बचकर निकलने में कामयाब रहा लेकिन मिरम को चीनी सेना अपहरण करके अपने साथ ले गई.
तापिर गाव के मुताबिक लुंगटा जोरो एरिया भारतीय सीमा के करीब 4 किलोमीटर अंदर है. यह वही जगह है, जहां पर चीन की सेना ने 2018 में सड़क बना ली थी. सांसद ने कहा कि चीनी सेना के चंगुल से छूटकर आए युवक ने पूरी घटना भारतीय अधिकारियों को बताई. उन्होंने सरकार से अरुणाचल के किशोर को वापस लाने और चीनी सेना के अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button