main slideअपराध

बेवफाई का लिया बदला, सच से उठा पर्दा !!

सुरक्षा कवच में लगी सेंध तो खुल गया भेद – पति की कार में कंडोम देखने के बाद से ही पत्नी धोखे का सच जानने के लिए बेताब थी. वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे इन सवालों के साथ उसे अपने पति का सामना भी न करना पड़े और सच सामने आ जाए. लिहाज़ा उसने कंडोम के हर पैकेट में एक बहुत छोटा छेद किया फिर सारे पैकेट्स को एक मिर्च लिक्विड  में भिगो दिया,

करोड़ों लोगों पर पड़ेगा असर !!

उसके बाद उसे सुखाकर वापस कंडोम के डिब्बे मे डालकर कार में रख दिया. उसने पति के सो कर उठने के पहले इस पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया और वापस कमरे में आ गई. उठने के बाद पति ने अपनी मां की मदद के लिए जाने की बात कही और घर से निकल गया. कई घंटो बाद फोन की घंटी बजी. फोन महिला की बेस्ट फ्रेंड का था.

पति-पत्नी के बीच हुई एंट्री तो बज गई घंटी – फ्रेंड ने उससे अपनी एक परेशानी साझा करने और उसका उपाय पूछने के लिए कॉल किया था. दरअसल सहेली ने बताया की उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन बनाने के बाद बहुत जलन हो रही है. जो असहनीय है. कुछ घंटो बाद जब पति घर आया तो वो भी कुछ परेशान और दर्द में लग रहा था.

उसने आते ही बर्फ का थैला लिया और प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल करते हुए वहां थोड़ी जलन होने की बात कही. अब सब कुछ साफ था. एक ही वक्त पर पति और सहेली दोनों ने वहीं समस्या बताई जिसकी तैयारी महिला ने खुद ही की थी. अब सच उसके सामने था. वो अपनों के धोखे से आहत थी. उसने एक ही झटके में अपने पति और दोस्त दोनों  को खो दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button