मनोरंजन

बिना सलवार सड़क पर घूमती दिखीं शिल्पा शेट्टी, सब रह गए हैरान

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की शानदार अदाकारा है. उन्हें आप जब से देख रहे हैं वो वैसी की वैसी ही नजर आ रही हैं, बल्कि बीतते समय के साथ वो और भी हॉट होती जा रही हैं. लेकिन शिल्पा ने उस वक्त हद पार कर दी थी, जब उन्होंने स्टाइलिश बनने के चक्कर में सलवार ही नहीं पहनीं. यह फोटोज जब सामने आईं तो लोग हैरान रह गए.

शिल्पा शेट्टी शानदार फिगर की मालकिन हैं. इस वजह से उनके ऊपर सभी कपड़े जबरदस्त लगते हैं. इस बात को शायद यह अदाकारा भी काफी अच्छे से जानती है, तभी तो वह भी आउटफिट्स को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने में पीछे नहीं रहती हैं. हालांकि, हर बार यह एक्सपेरिमेंट सफल ही हो ऐसा जरूरी नहीं है. एक बार ऐसा करना शिल्पा के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग की वजह बन चुका है.

दरअसल, शिल्पा शेट्टी को एक बार अपने बेटे के साथ जब स्पॉट किया गया, तो उनकी ड्रेस लोगों के समझ से परे हो गई थी. यह अदाकारा इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता पहनी दिखी थी, जिस पर कलरफुल प्रिंट था. राउंड नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के इस कुर्ते की फिटिंग भी बेहद शानदार थी, जो शिल्पा के फिगर को हाईलाइट कर रही थी.

हालांकि, जब लोगों की नजर शिल्पा के पैरों पर गई, तो वे हैरान हुए बगैर नहीं रह सके थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कुर्ते के नीचे शिल्पा ने कुछ भी नहीं पहना हुआ था. एक बार को तो लगा कि उन्होंने शायद न्यूड कलर की लेगिंग्स पहनी हो, लेकिन जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि ऐक्ट्रेस ने वाकई में नीचे कोई सलवार या पैंट्स नहीं पहनी थी, तो उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button