इस्लामिक जिहादी शक्तियों का भविष्य तय करेगा यूपी का चुनाव – गौरव शर्मा

हरिगढ़ महानगर बजरंगबल के कार्यकर्ताओं की बुधवार को कृष्णापुरी स्थित रघुनाथ सेवा सदन सभागार में हुई। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा का मकसद एक ही था, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का। कार्यकर्ताओं ने इसका संकल्प लिया और नारे भी लगाए। सभा की अध्यक्षता करते हुए गौरव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है किंतु उत्तरप्रदेश विधानसभा 2022 के चुनावों का भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में अपना अलग ही महत्व हैं। आगामी चुनाव ना केवल 2024 के संसदीय चुनावों देशकी दिशा तय करेंगे। उन चुनावों से यह भी तय होगा कि भारत में इस्लामिक जिहादी शक्तियों का भविष्य क्या होगा? इसीलिए दुनिया भर की वह शक्तियां जो सनातन संस्कृति का विनाश चाहती हैं वह योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनने से रोकना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी राष्ट्र्वादी शक्तियां एक जुट हैं, किंतु यदि आगामी चुनावों में राष्ट्रवादी शक्तियों की पराजय हुई तो इसका कारण भाजपा के सत्ता संघर्ष से उत्पन्न अंतर्कलह और अयोग्य व अपात्र प्रत्याशियों का चयन होगा । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सक्रिय राजनीति बजरंगबल का उद्देश्य नहीं है किंतु राष्ट्रवाद के नाम पर निक्कमे व भ्रष्ट प्रत्याशियों का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं की जाएगा। आगामी चुनावों के लिए टिकट की जुगत में लगे कुछ लोग बजरंगबल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बरगला कर उन्हें राजनीति क्षेत्र में जाने व बड़ा पद दिलाने को भी प्रलोभित कर रहे हैं । उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि बजरंगदल संगठन नहीं एक विशाल परिवार है ऐसे स्वार्थी लोग जो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं वो ना केवल राष्ट्रवादी शक्तियों के विनाशक है अपितु उनका राजनीति करने का उद्देश्य मात्र धन कमाना है । उन्होंने कहा निकट भविष्य में ऐसे कोगों के कारनामों का पर्दाफाश किया जाएगा।