कातिलाना अदाओं से फेल करती पिया सुतारिया

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की जब भी बात होती है तो तारा सुतारिया का नाम सामने जरूर आता है. तारा सुतारिया की खूबसूरती के बहुत दीवाने हैं, लेकिन तारा सुतारिया की बहन भी कुछ कम नहीं हैं. वो भी तारा की तरह ही खूबसूरत हैं और बड़ी सी बड़ी एक्ट्रेस को अपनी अदाओं से मात देती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि तारा सुतारिया की बहन क्या करती हैं? साथ ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी आपको दिखाएंगे.
तारा सुतारिया की बहन का नाम पिया सुतारिया है. पिया बेहद खूबसूरत हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों बवाल काट रही हैं और लोगों उनकी तस्वीरें देख दीवाने हो रहे हैं.
पिया सुतारिया , तारा सुतारिया की जुड़वा बहन हैं. जुड़वा बहन होनों के बाद भी वो तारा सुतारिया जैसी नहीं दिखती हैं. दोनों के बीच आप अंतर साफ तौर पर खोज सकते हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया कमान की बैलेरीना डांसर हैं. उन्होंने बेलेरीना स्टांस में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपने टो पर परफेक्ट पोज दे रही हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं. वो लाइमलाइट और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं.
तारा सुतारिया और पिया सुतारियाके बीच गहरा बॉन्ड हैं. दोनों साथ में कई तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं. लोग पिया को खूबसूरती के मामले में तारा सुतारिया से कम नहीं समझते हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया म्यूजिकल थियेटर एक्ट्स भी करती हैं. वो एक ब्लॉगर और परफॉर्मिंग आर्टिस्ट हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने खूबसूरत डांस वीडियोज और तस्वीरों से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया के 5 लाख से भी ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. वहीं उन्होंने अब तक 356 इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किए हैं.
तारा सुतारिया की बहन पिया सुतारिया तारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदर जैन के भी काफी करीब हैं. उन्होंने आदर को सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर के जन्मदिन की बधाई भी दी थी.