बडी खबरें
धमाके से क्लास में ही उड़ गया हाथ का पंजा, लड़की के स्कूल बैग में विस्फोटक
बांदीकुई-राजस्थान। जयपुर के पास बांदीकुई में एक लड़की स्कूल बैग में विस्फोटक ले गई। स्कूल में जब क्लास चल रही थी उसी समय धमाके के साथ वह फट गया। विस्फोट से उसके हाथ का पंजा उड़ गया। घटना के बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है। कहां से आया यह विस्फोटक…
– मामला बांदीकुई के मुई गांव का है।
– यहां के भारती बालिका स्कूल में इस तरह की घटना होने से हड़कंप मच गया है।
– रोज की तरह स्कूल में बच्चे आकर क्लासेज में चले गए।
– यहां पढ़ाई शुरू हो गई।
– एक क्लास में एक छात्रा ने जैसे ही अपने बैग में किताब निकालने के लिए हाथ डाला, जोरदार धमाका हुआ।
– धमाके के साथ ही चारों ओर खून बिखर गया और छात्रा का हाथ का पंजा उड़कर दूर जा गिरा।
– यहां के भारती बालिका स्कूल में इस तरह की घटना होने से हड़कंप मच गया है।
– रोज की तरह स्कूल में बच्चे आकर क्लासेज में चले गए।
– यहां पढ़ाई शुरू हो गई।
– एक क्लास में एक छात्रा ने जैसे ही अपने बैग में किताब निकालने के लिए हाथ डाला, जोरदार धमाका हुआ।
– धमाके के साथ ही चारों ओर खून बिखर गया और छात्रा का हाथ का पंजा उड़कर दूर जा गिरा।
गांव में होती है पहाड़ों में ब्लास्टिंग
– पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है।
– प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि गांव में पत्थरों को तोड़ने के लिए पहाड़ों में ब्लास्टिंग की जाती है।
– संभव है कि ब्लास्ट करने वाले परिवारों में से एक परिवार की यह बेटी हो।
– वहीं से कोई विस्फोटक लेकर बैग में रख लिया हो।
– वही विस्फोटक स्कूल में फट गया।
घटना के बाद भगदड़ का माहौल
– घटना के तुरंत बाद छात्रा को स्कूल प्रबंधन अस्पताल ले गया।
– यहां से उसे तुरंत ही दौसा के अस्पताल ले जाया गया।
– फिलहाल यहां छात्रा का इलाज चल रहा है।