हेल्थ
३३ साल पहले से निस्वार्थ भाव समर्पित भाव से योगा सीखा रही है शशि गुप्ता !

शामली -(शोभित वालिया)-३१ साल से निस्वार्थ भाव समर्पित भाव से योगा सीखा रही है शशि गुप्ता, विश्वास नगर जिला भारतीय योग संस्थान की जिला मंत्री शशि गुप्ता महिलाओं और पुरुषों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ पिछले ३१ साल से योगा सीखा रही है,
उन्होंने बताया वो ३३ साल पहले भारतीय योग संस्थान रोहिणी से जुड़ी थी और उन्होंने रामधन जी गुरु जी से योगा सीखा और भारतीय योग संस्थान के स्वर्गीय प्रकाश लाल जी और देशराज जी को अपना आदर्श मानती है और उन्ही के बताए रास्ते जियो और जीवन दो पर चलने का पूरा प्रयास करती है और स्वास्थ्य के लिए लोगो को योग के माध्यम से प्रेरित करती है और साथ में इस मिथक को तोड़ती है कि घरेलू नारी केवल घर तक सीमित है