सर्दियों के मौसम में शारारिक संबंध बनाने के लिए अपनाये ये टिप्स …
अक्सर सर्दी के सर्द मौसम में प्रेमी- प्रेमिका के बीच एक अलग ही कहानी होती है।
प्रेमी- प्रेमिका अकसर पिकनिक पर जाते हैं। पिकनिक स्पौट पर बने रूम में बाथटब है तो ठंड के मौसम में हलके गरम पानी का मजा बाथटब में उठा सकते हैं। बाथटब में कुनकुने पानी में चंदन और गुलाब की कुछ बूंदें डालें व बाथरूम को सुगंधित कैंडल से सजा दें। यह तरीका ऐक्साइटमैंट में नया जोश भर देगा। प्यार में नया तरीका व नई उमंग प्रेमी- प्रेमिका के संबंधों में ऊर्जा का संचार करेगी।
हलकी- फुलकी शरारत से मुहब्बत का इजहार और भी गहरा हो जाता है। प्रेमीप्रेमिका दोनों एकदूसरे के साथ शरारत और मनुहार करें, छेड़छाड़ करें, एकदूसरे को अचानक बांहों में भर लें, किस करें, साथी को फोर प्ले के लिए तैयार करें। यह छेड़छाड़ प्रेमी- प्रेमिका के रिश्तों को मजबूत बनाएगी।
स्पर्श, अभिव्यक्ति का सब से अच्छा माध्यम माना जाता है। प्रेमी- प्रेमिका एकदूसरे को प्यारभरा स्पर्श दें ताकि ठंड के मौसम में केवल प्यार और सहवास का आनंद उठा सकें।
गुलाबी ठंड का मौसम बेहद हसीन होता है। इस दौरान प्रेमी- प्रेमिका एकदूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारना चाहते हैं। सिंगल ब्लैकफिट का प्रयोग करें। सर्द मौसम सैक्स के लिहाज से सब से उपयुक्त है। इस मौसम में एकदूसरे से दूर रहना प्रेमी- प्रेमिका के लिए असंभव होता है, ऐसे में जब मौका भी हो तो कहने ही क्या, तो आजमाइए ये हौट टिप्स और उठाइए बिंदास प्रेम का लुत्फ।