सपा की पीडीए पखवाड़ा की चौपाल हुई आयोजित
मैनपुरी-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे पीडीए पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र ब नगर पंचायत के गांव खड़सरिया में पीड़ीए पंचायत का आयोजन किया गया।यहां लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को लेकर सचेत करते हुए सपा के पक्ष में जुटने का आहवान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने कहा जिले के सभी सरकारी अस्पताल सिर्फ रैफर सेंटर बनकर रह गए है,लोगों का बेहतर उपचार नही हो रहा है,विकसित भारत संकल्प के नाम पर भाजपा सरकार लोगों को झूठी तस्वीर दिखा रही है,भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर फ्लाप सावित् हुई है,भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व किए गए सभी दावे जनता के लिए सिर्फ छलावा ही सावीत हुए है, आगे आने बाला समय समाजवादी का है,यूपी की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है,और आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी का परेशान किसान,छात्र,नौजवान मिलकर भाजपा को हटाने का काम करेंगे,भाजपा के कई सांसद इस बार अपनी जमानत भी नही बचा पाएंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर,अशोक कुमार जाटव जिलाध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ,नरेंद्र सिंह,हरपाल यादव,सिंटू शाक्य,श्यामकरन शाक्य,विधाराम मुनीम,मुकुल यादव,संजीव यादव,वीरेंद्र पाल,रामनरेश पाल,जीवा लाल शाक्य,सहाबुद्दीन खान,मनोज बाल्मीकि,छबीले यादव,राहुल शाक्य,देशराज पाल,लल्लू कठेरिया,बल्लू कठेरिया,आदि मौजूद थे।