main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

चाौक में काबीना मंत्री के रिश्तेदार सहित तीन दुकानो के चोरो ने तोड़े ताले

दो साल पहले भी हुई थी काबीना मंत्री के रिश्तेदार की दुकान मे चोरी
लखनऊ । दो साल मे दूसरी बार चाौक थाना क्षेत्र के यहियागंज मे प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कबीनामंत्री के करीबी रिश्तेदार की दुकान के पुलिस से बेखौफ चोरो ने ताले तोड़ तोड़ कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा दिए है। पुलिस से बखौफ चोरो ने दो सौ मीटर के दायरे मे एक नही बल्कि तीन दुकानो के ताले तोड़े लेकिन चोरी की वारदात को एक दुकान मे ही अंजाम दे सके। यहियागंज बाजार मे स्थित काबीना मंत्री के रिश्तेदार कैलाश नाथ शर्मा की रद्दी की दुकान मे साल 2018 मे भी चोरी हुई थी लेकिन पुलिस चोरी की उस वारदात का खुलासा नही कर पाई जिससे चोरो का मनोबल बढ़ा और बीती रात फिर कैलाश नाथ शर्मा की रद्दी की दुकान के चोरो ने ताले तोड़ दिए। इन्स्पेक्टर चाौक का कहना है कि चोरो ने दो दुकानो के ताले तोड़े है लेकिन एक दुकान से ही चोर करीब दो हजार की नकदी चोरी करने मे सफल हुए है उन्होने बताया कि सीसीटीवी कैमरे मे एक चोर की तस्वीर कैद हुई है वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार यहियागंज के रहने वाले रवि गुप्ता की यहियागंज बर्तन बाजार मे गुप्ता मेटल स्टोर के नाम से दुकान है उनकी दुकान के करीब ही प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री के रिश्तेदार कैलाश नाथ शर्मा की रद्दी की दुकान है। सोमवार की सुबह जब रवि गुप्ता का पुत्र हर्षित गुप्ता अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे इसके अलावा कैलाश नाथ शर्मा की दुकान के ताले भी टूटे हुए थे। हर्षित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुॅची। हर्षित गुप्ता ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब दो हजार रूपए की नकदी चुरा कर ले गए है इन दो दुकानो के अलावा चोरो ने यहीं के रहने वाले बल्लू की त्रिपति मेटल स्टोर के ताले भी ताड़े लेकिन चोर उनकी दुकान के अन्दर इस लिए दाखिल नही हो सके क्ंयूकि उनकी दुकान मे अन्दर से भी सेन्टर लाक लगा हुआ था जिसे चोर तोड़ पाने मे असफल रहे।

डीसीपी पश्चिम देवेश पाडेण्य का कहना है कि क्षेत्र मे लगातार गश्त हो रही है पालीगान और पिकेट डियूटी लगातार चल रही है उन्होने कहा कि घटना हुई है तो घटना का जल्द खुलासा करने का प्रयास भी किया जाएगा उन्होने बताया कि दुकानो के ताले तोडऩे वाले चोरो की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक की जा रही है वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा। आपको बता दे कि कैलाशनाथ शर्मा की रद्दी की दुकान मे साल 2018 मे चोरो ने ताले तोड़ कर करीब 10 हजार रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था 2018 मे हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने यहियागंज बाजार मे रात्रि गश्त को भी बढ़ा दिया था लेकिन शातिर चोरो ने पुलिस की रात्रि गश्त की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान लगाते हुए एक ही रात मे तीन दुकानो के ताले तोड़ कर पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे डाली है हालाकि चाौक पुलिस ने एक रात मे चोरो द्वारा तीन दुकानो के ताले तोड़े जाने की वारदात को चुनौती के रूप मे लिया है । इन्स्पेक्टर चाौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि दो दुकानो के ताले चोरो ने तोड़े है एक दुकान से दो हजार रूपए चोरी हुए है उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे मे एक चोर की तस्वीर कैद हुई है वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button