वीडियो डायल 112 की पुलिस और किन्नर के बीच का वीडीओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल !
जौनपुर – सूबे मे सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून व व्यवस्था का अछक्षरश; पालन हेतु पुलिस को खुली छूट दे रखी है ,वही दूसरे तरह का एक अलग वीडियो डायल 112 की पुलिस और किन्नर के बीच का वीडीओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसकी हमारी टीम पुष्टि नही करती, जिसमे, बीच सड़क पर एक सिपाही ने सड़क के किनारे खड़े टैंपो को हटाने के लिए , अपने मोबाइल से नंबर प्लेट का फोटो खींच लिया और बीच सड़क पर टैंपो ड्राइवर को पीट दिया,ड्राइवर को पीटता देख किन्नर ने डायल 112 के सिपाही का कालर पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस से किन्नर उलझ गया, बेअदाज नाराज किन्नर ने बीच सड़क पर अपने एक- एक कर कपड़े उतार कर पूरी तरह से नग्न हो गया,इस दौरान सड़क पर यह तमाशा देख भीड़ इस घटना को देखने लगी और किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बता दें की जनपद के चंदवक चौराहे पर पुलिस की डायल -112 की गाड़ी पर तैनात सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर ने दुस्साहस का परिचय देते हुये सिपाही को पीटा और बाजार में खूब तांडव मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस उस किन्नर को पकड़कर थाने ले गई। मिली खबरो के अनुसार मुहायें थाना चोलापुर वाराणसी का किन्नर ऑटो में बैठकर चंदवक चौराहे पर आया हुआ था। ड्राइवर अपने ऑटो को सड़क पर खड़ा किए हुए था। जिसको हटाने को लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हो गई। सिपाही ने ऑटो का फोटो खींचकर ड्राइवर को पीट दिया। ऑटो सवार किन्नर चंदवक चौराहे पर पहुंच गया, और डायल 112 गाड़ी पर तैनात सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर ने अर्धनग्न होकर कानून व्यवस्था को धता बताते हुए सिपाही को जमकर पीटा और बाजार में खूब तांडव मचाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वही इस घटना के संबंध में जब हमारी टीम ने पुलिस के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सीओ केराकत गौरव वर्मा के सीयूजी नंबर और पर्सनल नंबर पर इस घटना के संबंध में पुलिस का पक्ष जानने का प्रयास किया,लेकिन सम्पर्क नही हो सका। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आयेगी।