घिरोर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय 14 अदद पऊआ देशी शराब टीवन टावर के किया गिरफ्तार !
घिरोर मैनपुरी – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी द्वारा वांछित व वारण्टियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सम्बन्धी चलाये गये अभियान को दृष्टिगत रखते हुए वांछित व वारण्टियों की चैंकिंग कर प्रभावी कार्यवाही कर अपराध नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मैनपुरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिह कुरावली मैनपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी घिरोर भोलू सिंह भाटी मय उपनिरीक्षक सुग्रीव सिंह मय हमराही कर्मचारी ने एक बांछित वारण्टी अभियुक्त श्रीनिवास उर्फ पोहपी पुत्र श्याम विहारी निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना घिरोर जिला मैनपुरी आबकारी अधिनियम थाना घिरोर मैनपुरी को शाहजहापुर तिराह के पास से गिरफ्तार किया गया जिससे 14 अदद पऊआ देशी शराब टीवन टावर वरामद किये गये थाना घिरोर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नाजायज सराब के पऊये बरामद कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया