उत्तर प्रदेश

गांव के आधा सैकड़ा लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में , वायरल सी एस सी जाफरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मंसूरपुर में वायरल फीवर टाइफाइड मलेरिया बुखार की चपेट में आने से आधा सैकड़ा लोग ने गांव में पसारे पांव !

विचार सूचक -( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – सी एस सी जाफरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मंसूरपुर में वायरल फीवर टाइफाइड मलेरिया बुखार की चपेट में आने से आधा सैकड़ा लोग बीमार इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे राम भरोसे चल रहा इलाज।
रविवार को ग्रामीणों से मिली जानकारी कि पिछले एक सप्ताह से गांव में संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है। हर घर में दो से तीन मरीज होने के कारण घर घर बिछी चारपाई। ग्रामीणों ने बताया कि इलाज के अभाव में बुखार से पीड़ित मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं।

कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्र के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं तो कुछ लोग झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे गांव में ही दवा लेकर घर पर ही उपचार कर रहे हैं। बुखार आने से प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं बदन दर्द सर दर्द खांसी बुखार जैसी बीमारियों से लोग पीड़ित हैं। इन लोगों का चल रहा है इलाज रंगीलाल सुनीता रामदेवी भोलिया कलावती जय देवी जसवंत केशनपाल विजय विजय सोनम मुकेश सुरेंद्र रिंकी श्रीमती आशा निशा ने बताया कि 5 दिनों से बुखार आ रहा है सर दर्द सीने में दर्द खांसी चलने में चक्कर आना जैसी बीमारियों से लोग पीड़ित है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button