राज्य

घिरोर बी आर सी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हुई स्पेल बी श्रुति लेख परीक्षा 39 विद्यार्थी बैठे परीक्षा में

घिरोर मैनपुरी:आपको बताते चलें खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर स्पेल बी श्रुति लेख परीक्षा की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विकास खण्ड की 9 न्याय पंचायतों से 39बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्येक श्रेणी से प्रथम आशुतोष कक्षा 5प्रा वि तालिवपुर 2रिषव कक्षा 5कम्पोजिट विद्यालय कोसमा हिनूद 3भूमि कक्षा 8उच्च प्राथमिक विद्यालय महाटौली 4सलौनी यादव कम्पोजिट विद्यालय खेरिया परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को शील्ड एवं अन्य छात्र एवं छात्राओं को प्रोहत्साहन पुरस्कार दिया गया प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद एवं एआरपी अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, यादवेंद्र,शिव राज पाल के निर्देशन में हुआ बच्चो के साथ अध्यापक डा कमलेश यादव,सतीश चन्द्र यादव, सन्तोष कुमार राजेश कुमार यादव, एवं बीआर सी घिरोर का समस्त स्टाप मौके पर मौजूद रहा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button