main slideउत्तर प्रदेश

वोटो की रखवाली के लिए गांव गांव तैनात रहेंगे मोस्ट के सिपाही

सुलतानपुर । ब्लाक दूबेपुर में मोस्ट समाज के बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में मोस्ट के निदेशक श्यामलाल निषाद सहित कई पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। इस बैठक के दौरान भदैया के राजवंत राव के मोस्ट प्रमुख व मोहम्मद जुम्मन के संयोजक होने पर मुहर लगी। साथ ही साथ हरिप्रसाद उर्फ चन्दन निषाद को सह संयोजक चयनित किया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि हम ज्ञान और शील युक्त संघर्षशील मोस्ट साथियों का संगठन बनानकर सामाजिक परिवर्तन के मिशन को और सक्रिय करने के साथ-साथ भोले-भाले पिछड़े वर्ग के वोटों की खरीद विक्री रोकने के लिए आगे आये है।मोस्ट समाज के लोगो के सम्मान की रक्षा करने के लिए सीघ्र ही गाँव-गाँव मोस्ट सिपाही तैनात होंगे। नव नियुक्त मोस्ट प्रमुख राजवंत राव ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं में मोस्ट के सक्रिय साथियों से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अंदर ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया जाएगा।नवनियुक्त ब्लाक संयोजक मोहम्मद जुम्मन ने कहा कि ब्लाक कार्यकारणी में मोस्ट समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय लोगो को शामिल कर संगठन को मजबूत दिशा देने का काम किया जाएगा। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सफदर रजा,जिला संयोजक जीशान अहमद, जिला महासचिव राम उजागिर यादव (नेवी) जिला सह संयोजक संतोष सोनकर उदयनाथ यादव, राम अवध यादव, बहलू राम यादव, नन्हेलाल भीम, रामसेवक पाल, सनाउल्ला, लवकुश, अमित कुमार बौद्ध, अजय कुमार, रामकरण, संतोष कुमार, मोहम्मद आलिम खान, अलमदार, मोहम्मद हनीफ, जमुना प्रसाद, धंर्मेन्द्र कुमार, अरविंद निषाद, हंसराज यादव (प्रधान), ज्ञान सिंह त्रिलोकपुर, उदय शंकर यादव, सचिन यादव सहित दर्जनों मोस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button