अपराध

अमीनाबाद पुलिस ने दबंग युवक को भेजा स्लाखो के पीछे !

लखनऊ – अमीनाबाद क्षेत्र के हनुमान मंदिर वाले मामले में उप निरीक्षक दीपक कश्यप ने दबंग AD को किया गिरफ्तार। अमीनाबाद में गुटखा ना लाने पर युवक की हुई पिटाई के मामले में, अमीनाबाद पुलिस ने दबंग युवक को भेजा स्लाखो के पीछे। हनुमान मंदिर में युवक से मंगवा रहा था पान मसाला, मसाला लाने से किया था मना, इसी बात को लेकर दबंग आदित्य सोनकर उर्फ AD ने युवक की करी थी पिटाई। जैसे ही शिकायत लेकर पीड़ित की मां थाने गई तो प्रार्थना पत्र लेकर अमीनाबाद थाने के प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश। प्रभारी के निर्देश मिलते ही उप निरीक्षक दीपक कश्यप ने तत्परता से दबंग आदित्य सोनकर उर्फ AD को महज चंद घंटे में गूंगे नवाब पार्क से किया गिरफ्तार। दबंग आदित्य सोनकर उर्फ AD मौलवीगंज खटिकाने का है निवासी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button