बेखौफ बदमाशो ने अधिवक्ता की धारदार हथियार से किया लहूलुहान,हालत नाजूक, वाराणसी रेफर
जौनपुर:सूूत्रो के मुताबिक सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर यादव उर्फ दया निवासी चांदपुर, लाइनबाजार की गत शाम कोर्ट से अपने घर जाते समय होटल उत्सव मोटल निकट वाजिदपुर तिराहे के पास पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने अधिवक्ता की हत्या करने की नियत से उनपर धारदार हथियार से ताबडतोड प्रहार कर दिया जिससे उनकी गर्दन में गम्भीर चोटें आईं,जिसके चलते वे लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गये। उन्हें आनन-फानन मे तत्काल टीडी कॉलेज रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
अब 28 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी पुलकित सम्राट की “फुकरे 3” !
सूूत्रो के मुताबिक उनकी गर्दन में एक दर्जन से अधिक टांके लगने के बाद भी जब रक्तश्राव जारी रहा तब चिकितसको ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया-जहा ट्रामा सेंटर बीएचयू में उनका उपचार चल रहा है।अभी भी वे बोल नहीं पा रहें हैं। इस आपराधिक घटनाक्रम से पूरा अधिवक्ता समुदाय बेहद आहत व कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति से आक्रोशित है। फिलहाल एस पी के कड़े निर्देश पर पुलिस हमलावरो की सरगरमी से तलाश कर रही है।