महंगा पड़ा ऑनलाइन लड़की मंगवानाए चार लाख रुपए गंवाने के बाद पुलिस से लगाई गुहार !
देहरादूनए – ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कॉल गर्ल मंगवाना कितना भारी पड़ सकता हैए यह समाचार यही बताने के लिए है। ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस से कॉल गर्ल मंगवाने के फेर में एक आईटी कर्मचारी ने चार लाख रुपये से अधिक गंवा दिए हैं। आरोपित पुलिस वाला बनकर उसे ब्लैकमेल करते रहे। इस मामले में अब पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी हैए जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओल्ड नेहरू कॉलोनी निवासी अभिषेक गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती सात फरवरी को नेट पर सुडको नाम की वेबसाइट देखी। वहां मिले लिंक पर एस्कोर्ट सर्विस के रूप में एक युवती मंगवाने के लिए संपर्क किया। इसके ऐवज में 550 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बाद उसे कुछ युवतियों की फोटो भेजी गई। इनमें से एक को पसंद कर बुलाने को कहा। युवती को भेजने के लिए पीड़ित को ईसी रोड स्थित होटल में बुलाया गया। मौके पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद कॉल कर कुछ और धनराशि जमा कराने को कहा गया। पीड़ित ने यह धनराशि भी जमा कर दी। इसके बाद भी लड़की नहीं मिली तो वह अपने घर चले गया।
इधर गत नौ मार्च को व्हाट्सएप के जरिए उसे एक कॉल आई कि वह पुलिस वाला बोल रहा है। डराया कि उनके खिलाफ जयपुर में लड़की खरीदने का केस दर्ज होने वाला है। इसके लिए भुगतान का प्रूफ होने की बात कही। उसने मामला शांत कराने के नाम 90 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने उसके बताए खाते में धनराशि भेज दी। इसके बाद भी जालसाजों ने खुद को साइबर सेल से अधिकारी बताकर उससे धनराशि हड़प् ली। इस तरह वह आरोपितों के खाते में 4ण्03 लाख रुपये जमा कर चुका है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मोबाइल नंबर और जिन खातों में रकम गईए उनकी जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। नैनीताल में लीज पर लिए होटलों में कॉल गर्ल्स का काला खेल अच्छे ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की उम्मीद के बीच पर्यटननगरी में लीज पर चल रहे होटलों के माध्यम से देह व्यापार के काले कारनामे होने का खुलासा हुआ हैं। नगर में गत दिवस दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की कार लूटे जाने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक 28 वर्षीय दमुवाढूंगा हल्द्वानी निवासी युवक को गिरफ्तार किया और मामले में चार अन्य फरार हुए यानी कुल पांच लोगों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने मामले में डकैती का अभियोग भी जोड़ दिया।
अब इसी मामले में पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि घटना के पीछे नगर में कॉल गर्ल्स के साथ चल रहा देह व्यापार का काला कारोबार भी है। बताया गया है कि कार लूट या डकैती की घटना को अंजाम देने वाले युवक ठीक.ठाक स्थिति के हैंए और नगर के तल्लीतालए मल्लीताल और चिड़ियाधर रोड क्षेत्र में स्थानीय होटलों को लीज पर चला रहे हैं। वह अपने ग्राहकों को पहले कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराते थे और फिर खुद ही फर्जी पत्रकार और पुलिस कर्मी बनकर ग्राहक को डरा.धमकाकर उससे और रुपए लेते थे। ताजा मामले में भी पकड़े गए आरोपित के अनुसार जिस व्यक्ति की कार लूटी गई थी वह कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने वाला एजेंट था। उसे कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के लिए एडवांस में धनराशि दी गई थीए लेकिन उसने कॉल गर्ल्स उपलब्ध नहीं कराई थी। इस पर उसे बुलाकर दो युवकों ने पत्रकार और एक ने पुलिस बनकर उससे रुपए वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा थाए लेकिन बात बिगड़ने पर उसकी काम लूट ली गई। यानी घटना अनायास कार लूट की नहींए बल्कि आपसी विवाद में कार छीने जाने की हो सकती है। तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि अभी मामले में विवेचना चल रही है। विवेचना में तथ्य मिलने पर आगे की अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में 80 फीसद होटल अवैध
नैनीताल एवं उत्तराखंड तथा उत्तर भारत के होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन से जुड़े प्रवीण शर्मा ने बताया कि नैनीताल जनपद में करीब 80 फीसद होटल अवैध तरीके से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 2000 होटल संचालित किए जा रहे हैं किंतु पर्यटन विभाग में केवल 278 ही पंजीकृत हैं। गैर पंजीकृत होटल नियमों से चलने वाले होटलों के लिए भी परेशानी खड़ी करते हैंए साथ ही उनमें कैसी भी अवांछित गतिविधियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
स्पा सेंटर में मसाज की आढ़ में चलता मिला देह व्यापार का धंधाए संचालिका सहित दो गिरफ्तार
नवीन समाचारए रुद्रपुरए 26 मार्च 2022। शहर में स्पा सेंटर की आढ़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा पकड़ में आया है। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ स्पा सेंटर की संचालक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में रुद्रपुर स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा किये जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। वहां मसाज की आड़ में देह व्यापार किए जाने की पुष्टि हुई। मौके से टीम ने संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
साथ ही स्पा सेंटर में हरियाणाए फरीदाबाद व दिल्ली से आकर काम कर रही पांच युवतियों के पास थैरेपी व मसाज करने संबंधी प्रमाण पत्र भी नहीं मिले। सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में काम कर रही युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर संचालिका और स्वामी मसाज के नाम पर उनसे अनैतिक कार्य कराते हैं। इंकार करने से स्पा सेंटर से निकालने की धमकी देते हैं। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर स्वामी आदर्शनगरए फरीदाबाद और हाल वनखंडी रोडए ट्रांजिट कैंप निवासी संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजय पाल वर्मा तथा संचालिका जीए.49 पुल प्रहलादपुरए बदरपुर दक्षिण दिल्ली निवासी निकिता उर्फ नीतू को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम में नोडल अधिकारी अमित कुमारए आरक्षी नवीन गिरीए रमेश चंद्रए भूपेंद्र सिंहए महिला सिपाही प्रियंका आर्यए रेखा टम्टाए प्रियंका कोरंगा व ममता मेहरा आदि शामिल रहे। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन देहव्यापार चलाती महिला साथी सहित गिरफ्तारए कब्जे से दो युवतियां मुक्त कराईं
पुलिस एवं एएचटीयू यानी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने राजधानी के क्लेमनटाउन क्षेत्र में ऑनलाइन साइट के जरिए देह व्यापार का धंधा चलाने के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से मजबूरी में देह व्यापार के धंधे के लिए लायी गईं दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है। मामले में क्लेमनटाउन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एएचटीयू प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि क्लेमनटाउन झील के पास से दो आरोपितों द्वारा कार से युवतियों को सेलाकुई क्षेत्र में देह व्यापारियों के लिए छोड़ने जाने की सूचना मिली थी। इसके लिए उन्होंने यूपीआई आईडी के जरिए रकम मंगवाई थी। मामले में एएचटीयू टीम ने कार्रवाई करते क्लेमनटाउन में झील के पास आरोपितों की कार पकड़ ली। कार में एक पुरुष और चार महिलाएं सवार थीं।
पुलिस के मुताबिक आरोपित सचिन कुमार ;25द्ध निवासी शाहबाजपुर पोस्ट बीकमपुरए थाना अहियापुरए जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी बांया खाला पार सेलाकुई और पूजा पांडे अविनाश पांडे निवासी कृष्णापुरी सरवरी सोडाला जयपुर राजस्थान हाल पता सिकंदरपुर गुड़गांवए हरियाणा अपने साथ दो महिलाओं को देह व्यापार के लिए ग्राहकों के पास छोड़ने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों महिलाओं को छुड़ायाए और आरोपित पुरुष और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर की एएचटीयू यानी एंटी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य को रविवार को सूचना मिली थी कि पंतनगर क्षेत्र में छतरपुर के निकट गायत्री विहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। वहां आये दिन संदिग्ध लोगों का आना.जाना लगा रहता है। इसके कारण कॉलोनी में माहौल खराब हो रहा है।
इस सूचना पर निरीक्षक बसंती आर्य ने एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार के साथ छापामारी कर मौके पर सचालिका रेनू सरकार सहित पांच महिलाओं व पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते हुए दबोचा। पुलिस के अनुसार मौके से काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ करने पर संचालिका ने बताया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से वह घर पर ही अनैतिक धंधा कराती है। प्रति ग्राहक 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती है।
मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3ए 4ए 5ए 6 व 8 के अंतर्गत थाना पंतनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों में 20 वर्षीय चंदन मंडल पुत्र खोखन मंडल निवासी काली नगर जगदीशपुर वार्ड नंबर 2 थाना दिनेशपुरए 22 वर्षीय विश्वजीत सरकार पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर जगदीशपुर वार्ड नंबर 2 थाना दिनेशपुर व 28 वर्षीया पिकी हाजरा पत्नी संजय हाजरा निवासी ग्राम सुलाटी निमतला पोस्ट दुलाघर थाना सांगराल जिला हावडा कलकताए 30 वर्षीया अंजली पुत्री सुखई प्रसाद निवासी भमरौला पोस्ट बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर व 56 वर्षीय संचालिका रेनू सरकार पत्नी सुकुमार सरकार निवासी नेताजी नगर वार्ड नंबर 7 दिनेशपुर शामिल हैं। जबकि पुलिस टीम में आरक्षी नवीन गिरीए प्रियंका आर्याए रेखा टम्टाए रमेश चंद्र व भूपेंद्र सिंह शामिल हैं। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
विद्यालय प्रबंधक के होटल में मैरिज ब्यूरो की आढ़ में चलता मिला सैक्स रैकेटए आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए चार युवक व तीन युवतियां
पुलिस ने नानकमत्ता के एक होटल में मैरिज ब्यूरो की आढ़ में होटल में सैक्स रैकेट चलते हुए पकड़ा है। मामले में होटल संचालक तथा तीन महिलाएं व चार पुरुषों सहित सात लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। होटल संचालक नानकमत्ता में एक विद्यालय का प्रबंधक भी है। आरोप है कि होटल भी उसी का है। जो कि यहां सैक्स रैकेट संचालित करा रहा था। मामले की जांच एंटी ह्यूमन सेल की इंस्पेक्टर बसंती आर्या कर रही हैं।
बताया गया है कि पुलिस को किसी ने शिवम वाटिका होटल में चल रहे मैरिज ब्यूरो में अनैतिक देह व्यापार की सूचना किसी ने 112 नंबर पर दी थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मैरिज ब्यूरो में छापेमारी की। छापेमारी में दो कमरों में दो युवक.युवती तथा एक शौचालय में दो लोग एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामग्री के साथ मौजूद मिले। युवतियों ने बताया कि उन्हें हरियाणाए दिल्ली व उत्तर प्रदेश से बुलाया जाता है। उनकी कमाई का हिस्सा होटल मालिक स्वयं रखता था और किराए के रूप में कमरे के पैसे भी वसूल करता था। पकड़े गए आरोपितों में अखिलेश मिश्रा पुत्र वृंदावन मिश्रा निवासी खटीमा रोड़ नानकमत्ताए हरीश प्रसाद पुत्र कालूराम निवासी झुलाघाट पिथौरागढ़ए धर्मेंद्र बम पुत्र शेर बहादुर बम निवासी शिव कॉलोनी खटीमाए भगवान सिंह धारीवाल पुत्र शिव सिंह धारीवाल निवासी झुलाघाट पिथौरागढ़ के अलावा बिलासपुर जिला रामपुर उत्तरप्रदेशए जिला गुमला झारखंड तथा दोदरा चांदनी मेलाघाट नेपाल निवासी तीन लड़कियां पकड़ी गईं। पुलिस टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारीए एसओ केसी आर्याए एसआई मंजू पवारए प्रकाश आर्याए सुरेंद्र सिंहए विद्या रानी शामिल रहे। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासाए तीन जोड़ों सहित होटल के मैनेजर व कर्मी भी गिरफ्तार
लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक होटल से देह व्यापार में संलिप्त तीन जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है। होटल मालिक मौका देखकर फरार हो गया है। पुलिस ने होटल को सील कर आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि पुलिस ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित प्रिंस होटल में छापेमारी की।
इस दौरान तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में होटल मैनेजर अफजाल और होटल कर्मचारी वीरेंद्र भी शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार महिला और पुरुषों से पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
राजपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट – एएचटीयूद्ध की टीम को बीती रात सूचना मिली कि वेश्यावृत्ति में शामिल आरोपित लड़कियों को मसूरी ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मसूरी बाईपास रोड पर चेकिंग शुरू कर एक कार में सवार दो युवकों और चार युवतियों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम राहुल पाटिल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी वाल्मीकि बस्ती मूल निवासी प्रतापगढ़ कुंडा यूपी और राहुल कुमार पुत्र रामेश्वर कुमार निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार मूल निवासी हरिपुरम सोसायटी पिट्ठूवाला चंद्रबनी पटेलनगर बताया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि राहुल पाटिल ने उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने दून बुलाया था और उनकी गरीबी का फायदा उठाते हुए सेक्स के कारोबार में धकेल दिया। दोनों ऐसी लड़कियों की तलाश में रहते हैं जो गरीब घर की होती है और जिन्हें पैसे की जरूरत होती है।
2018 में में आरोपित राहुल पाटिल को अवैध देह व्यापार करते गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके बाद भी आरोपियों ने इस कारोबार को नहीं छोड़ा। वह वाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लड़कियो की फोटो दिखाकर यह धंधा चलाता है। चारों लड़कियां झारखंडए पंजाब और दिल्ली की रहने वाली हैं और आरोपी उन्हें नए साल के लिए दिल्ली से लेकर आए थे। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
राहगीरों को अश्लील इशारे करती चार महिलाएं गिरफ्तार
सेक्स रैकेट लड़कियों को जॉब ऑफर कर कराते थे जिस्मफरोशी का धंधाए 9 अरेस्ट 2नवीन समाचारए हरिद्वारए 13 दिसंबर 2021। देवभूमि उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार देह व्यापार का गढ़ बनती जा रही है। यहां महिलाएं खुद राहगीरों को अश्लील इशारे कर होटल.गेस्ट हाउसों में ले जा रही हैंए और वहां उनके साथ जिस्मफरोशी करती हैं। पुलिस नेऐसी ही 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह महिलाएं रेलवे स्टेशन के आसपास राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थीं।
मुखबिर की सूचना पर मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने महिला आरक्षी मोनिका और दीपमाला को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की तो चार महिलाएं राहगीरों की तरफ अश्लील इशारे करती नजर आईं। इस पर पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाएं ज्वालापुरए भूपतवाला और सहारनपुर की रहने वाली हैं। महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
बताया गया है कि हरिद्वार में रेलवे स्टेशन के आसपास कई होटल और गेस्ट हाउस सिर्फ जिस्मफरोशी के भरोसे चल रहे हैं। महिलाएं खुद ग्राहकों को होटल व गेस्ट हाउस में ले जाती हैं। कई बार गेस्ट हाउस संचालक भी कमीशन पर उन्हें बुलाते हैं। ऐसे होटलों और गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। जी हां उत्तराखंड में सेक्स की मंडी में नया शगल चल रहा है। यहां एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर सेक्स वेबसाइटों से लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। वेबसाइटों पर लड़कियों के नंबर भी उपलब्ध हैं। यहां से उनसे बात कर ऑनलाइन भुगतान कर उन्हें जहां चाहे वहां बुलाया जा सकता है। अच्छी बात है कि इधर पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हैए और लगातार सेक्स रैकेटों का खुलासा कर रही है।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा अच्छी नौकरी देने के नाम पर बुलायी लड़कियां
इधरए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ऊधमसिंह नगर जनपद में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस नाम वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहे थे। टीम ने दो युवक और दो युवतियों को ऑल्टो कारए स्कूटी और बाइक तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया हैए और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों के अलग.अलग कस्बों में एस्कॉर्ट सर्विस नाम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसके लिए वेबसाइट पर बकायदा कॉल गर्ल्स के नंबर दिए गए हैं। जिन पर संपर्क करने वाले लोगों से गूगल पेए फोन पे पेटीएम सहित ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए पेमेंट लेकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। टीम ने रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में इन नंबरों पर पड़ताल की तो तीन नंबर चलते हुए पाए गए।
इसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर जयनगर थाना दिनेशपुर क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी की तो मौके पर अनैतिक कार्य चलता हुआ मिला। टीम ने मौके से दलीप और बलराम सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह का सरगना सूरज विश्वास निवासी लक्खीपुर थाना दिनेशपुर मौके से भाग गया। आरोपितों द्वारा मौके पर एक युवती से भी अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था। युवती का मेडिकल परीक्षण कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में आरोपित बलराम मंडल ने बताया कि पकड़े गये वाहनों की मदद से अनैतिक कार्यों को करने के लिए लड़कियों को ग्राहकों के पास छोड़ा जाता था। देह व्यापार से कमाये पैसे में 50.50 प्रतिशत का बंटावारा होता था। ;डॉण्नवीन जोशीद्ध आज के अन्य ताजा ष्नवीन समाचारष् पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक और सैक्स रैकेट का खुलासा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार दूसरे दिन एक और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब शहर के विकासनगर के लेहमन पुल हरबर्टपुर में देह व्यापार में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैए और उनके चंगुल से तीन पीड़ित युवतियों को छुड़ाया है। जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपित लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर और उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उन्हें अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगा देते थे। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम मुकर्रम उर्फ मोनू पुत्र रमजान निवासी ग्राम जीवनगढ़ए थाना विकास नगरए जनपद देहरादून व अक्षय कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम सट्टा रसूलपुरए शामलीए उत्तर प्रदेश बताए हैंए जबकि राजकुमार पुत्र शिव कुमार महतो निवासी बाल्मीकि बस्तीए विकासनगरए देहरादून मामले में वांछित है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर प्रदीप बिष्टए महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगीए हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंहए आरक्षी धर्मेंद्रए नरेशए रचनाए मनवीर व मोनू कुमार शामिल रहे। ;डॉण् नवीन जोशीद्ध अन्य नवीन समाचार पढ़ने को यहां क्लिक करें।
बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा फ्लैट से दूसरे राज्यों , दूसरे देशों की 11 महिलाएं व तीन पुरुष गिरफ्तारए वेबसाइट से चलता था देह व्यापार का धंधा
राजधानी की पटेलनगर पुलिस ने देहराखास के टीएचटीसी कॉलोनी में एक फ्लैट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए 11 महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इस देह व्यापार कांड का संचालक राजीव महिलाओं को न केवल उत्तर प्रदेशए पश्चिम बंगालए उड़ीसा व दिल्ली आदि भारत के विभिन्न राज्यों से वरन भूटानए बांग्लादेश आदि से बुलाकर रखता था। ग्राहकों से संपर्क करने के लिए संचालक की ओर से ष्दून स्कॉट सर्विसष् के लिंक और नंबर वेबसाइट स्कोका डॉट कॉम पर दे रखे थे। ग्राहकों को वह फ्लैट के साथ ही देहरादून व अन्य पर्यटक स्थलों के होटलों में बड़ी रकम लेकर लड़कियां सप्लाई करता था।
पटेलनगर कोतवाल देवेंद्र चौहान ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें काफी समय से देहराखास स्थित टीएचडीसी कॉलोनी में एक फ्लैट में अनैतिक देह व्यापार के संचालन की जानकारी मिल रही थी। इसकी जानकारी देकर शनिवार रात फ्लैट में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक कमरे में दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में एवं दूसरे कमरे में छह महिलाएं मिलीं। महिलाओं ने बताया कि वह अलग.अलग राज्यों से देह व्यापार करने के लिए देहरादून आई हैं। वह संचालक के कहने पर ग्राहकों से फ्लैट के साथ ही अलग.अलग होटलों में जाती थीं। ग्राहकों से जितनी कीमत मिलती हैए उसका आधा हिस्सा संचालक लेता था और बाकी उन्हें दिया जाता है। संचालक ही उन्हें ग्राहकों से मिलाता है और पैसे का लेन.देन करता है। इस मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।