main slide
परदेस से आ रहा युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार
विचार सूचक बिंदकी फतेहपुर,मिली जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा के मोहल्ला पुरानी बिंदकी निवासी मदन चंद्र गुप्ता का 25 वर्षी पुत्र पंकज गुप्ता मजदूरी करने के लिए देहरादून गया था मजदूरी कर वापस कानपुर आया और रोडवेज बस में बैठकर बिंदकी आ रहा था,तभी युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सारा सामान तथा 20000 लेकर जहर खुरानी व्यक्ति फरार हो गया,
करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत
रोडवेज बस के परिचालक ने जब युवक को अचेत अवस्था में देखा तो बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया बस के परिचालक ने अचेत अवस्था में युवक को रोड किनारे उतार दिया, रोड किनारे युवक पड़ा होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अचेत अवस्था में रोड किनारे पड़े युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।