main slideउत्तर प्रदेश
खेत से वापस आ रहे युबक को मारपीट कर किया घायल !
प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला मंगली निवासी वीरेश्वर पुत्र छोटे लाल उम्र 30 वर्ष अपने खेत मे बाजरा बो कर वापस घर आ रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे पिंस पुत्र रामदीन व रस्मि पत्नी पिंस ने वीरेश्वर को घेर लिया औऱ गाली गलौज करने लगे वीरेश्वर ने इसका विरोध किया तो पिंस ने लाठी डंडो से वीरेश्वर पर प्रहार कर दिया जिसके कारण वीरेश्वर को सर मे काफ़ी चोटे आयी है जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना भेजा गया है पुलिस मामले की छानवीन कर रहीं है